
एंटरटेनमेंट डेस्क, Fawad Khan's reentry in Bollywood । फवाद खान की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। पाकिस्तानी एक्टर बॉलीवुड मूवी ए दिल है मुश्किल में काम कर चुके हैं। हालांकि भारत आतंकी घटनाओ में पाकिस्तान की संलिप्तता के बाद इस पड़ोसी देश के सिने स्टार को बैन कर दिया गया है। अब इस एक्टर के भारतीय फैन के लिए बड़ी खुशखबरी है।
इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए फवाद खान को किया गया साइन
दरअसल फवाद खान को हिंदी फिल्म ऑफर हुई है । इसमें वाणी कपूर उनके अपोजिट लीड एक्ट्रेस होंगी । भारत में पाकिस्तान एक्टर हीरो बैन की वजह से इस मूवी की पूरी शूटिंग यूके में होगी । इंटरनेशनल फिल्म प्रोजेक्ट को आरती बागड़ी डायरेक्ट करेंगी ।
फिल्म की कहानी हुई लीक !
सूत्रों की मानें तो ये एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसमें फवाद और वाणी इत्तफाक से मिलते हैं। दोनों का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है । वे एक दूसरे की हेल्प भी करते हैं। उनके बीच एक अलग तरह की बॉडिंग हो जाती है। शुरूआत में वे एक दूसरे को इसे समझ नहीं पाते लेकिन असल में एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं।
सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी वाणी और फवाद की जोड़ी
सूत्रों के मुताबिक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर को फाइनल किया गया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये बताई गई है कि वाणी ने खुद को बहुत ज्यदा एक्सपोज़ नहीं किया है। वो इस मूवी के लिए फ्रेश चेहरा होंगी । इसी वजह से मेकर्स ने उन्हें सिलेक्ट किया है। दरअसल फिल्म की कहानी के मुताबिक एक्टर फवाद खान को एक इंडियन लड़की से प्यार हो जाता है। वहीं फिल्म के लिए वाणी कपूर एकदम फिट बैठी हैं। अनाम मूवी की शूटिंग सितंबर 2024 में शुरु होगी । कुल 60 दिनों में इसे कंपलीट कर लिया जाएगा । मूवी को भारत में भी रिलीज़ किया जाएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।