कमल हासन ने 1985 की फिल्म गिफ्तार में रजनीकांत के साथ काम किया था । हालांकि दोनों को साथ काम किए हुए करीब 40 साल हो चुके हैं। कल्कि 2898 एडी स्टार ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि कोई विवाद नहीं है, बस दोनों के अपने-अपने रास्ते हैं।
एंटरेटनमेंट डेस्क । तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कमल हासन और रजनीकांत का नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है। दोनों ही दिग्गज स्टार अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों को कई दशकों से एंटरटेन करते आ रहे हैं। एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से सिने स्क्रीन पर एक अमिट छाप छोड़ी है ।
रजनीकांत और कमल हासन ने कई फिल्मों में किया काम
रजनीकांत और कमल हासन ने लगभग 16 फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों के एक साथ वाले सीन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते थे । "अपूर्व रागंगल" से लेकर "थिल्लू मुल्लू" और "निनैथले इनिक्कम" जैसे फिल्में आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बिल्कुल मैजिक की तरह काम करती है। कमल और रजनी चाहे साथ काम करें या फिर सोलो फिल्म में काम करें उनकी मौजूदगी ही फिल्म की गारंटी होती है।
40 सालों से नहीं की साथ में कोई फिल्म
Kalki 2898 AD star कमल हासन और रजनीकांत का एक दूसरे के साथ कोई विवाद नहीं है । दोनों का ऑफ-स्क्रीन रिलेशन बेहद मजबूत बना हुआ है। दोनों कलाकार एक-दूसरे का खुलकर सपोर्ट करते हैं, वे एक दूसरी की खुशियों में पार्टीसिपेट करते हैं। दोनों एक दूसरे की पोस्ट पर कॉमेन्ट, लाइक शेयर करते हैं। इससे पता चलता है कि वे आमतौर पर एक दूसरे को कॉम्पीटिशन नहीं रखते हैं। वे एक दूसरे की रिस्पेकट भी करते हैं। बावजूद इसके दोनों दिग्गज कई सालों से सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नज़र नहीं आए हैं।
कमल हासन ने माना कॉम्पिटिशन है लेकिन ईर्ष्या नहीं
रजनीकांत से अपने विवाद पर कमल हासन ने बताया कि, "हमारे बीच कॉम्पीटीशन है, ये हम ओपनली एक्सेप्ट करते हैं। लेकिन हमारे बीच को हेट ( ईर्ष्या ) नहीं है । यह दो अलग-अलग रास्ते हैं।" उन्होंने कहा, "हम कभी भी एक-दूसरे के बारे में अभद्र कॉमेन्ट नहीं करते हैं । हम जब हम 20 साल के थे, तो ऐसा कर जाते थे। लेकिन अब हम बड़े और समझदार हो गए हैं।''