"बहुत पी रखी है यार, जाने दो", पब के बाहर इस हालत में दिखीं Uorfi Javed

Published : Jun 30, 2024, 09:20 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 10:34 AM IST
 Uorfi Javed Holi

सार

उर्फी जावेद ( Uorfi Javed ) अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वे एक पब के बाहर नशे में धुत पाई गईं हैं। उन्होंने पैप्स से बेखौफ अंदाज़ में कहा- "बहुत पी रखी है यार, जाने दो"

एंटरेटनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने शनिवार रात जमकर पार्टी की, मुंबई के एक पॉश पब से बाहर निकलते हुए वे झूम रहीं थीं। इस दौरान जब पैपराज़ी ने उन्हें पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने बेखौफ अंदाज़ में कहा, बहुत पी रखी है।

फुल टल्ली दिखी उर्फी जावेद

उर्फी जावेद बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वे पैपराजी के साथ खुलकर बातें करती हैं। अपनी बैड हैबिट्स को भी छिपाने की कोशिश नहीं करती हैं । हाल ही में उर्फी जावेद एक पब के बाहर स्पॉट हुईं, इस दौरान उन्होंने ब्लैक बैकलेस जंपसूट पहना था। एक्ट्रेस ने चंकी नेकलेस के साथ लुक को कंपलीट किया था। वे जब पब के बाहर आईं तो पहले से मौजूद कैमरामैन ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उर्फी थोड़ा लड़खड़ा रहीं थीं। इस दौरान पैप्स के बीच किसी ने कहा- शराब पी रखी है। फोटोग्राफरों की ये बात शायद उर्फी के कानों तक भी पहुंची। इसके बाद उन्होंने खुद कहा, "बहुत पी रखी है यार, जाने दो," । viralbhayani के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है।

 

 

 

नेटीजन्स ने की उर्फी जावेद की तारीफ

उर्फी जावेद के वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- "अरे यार वो तो कितनी ऑनेस्ट है। खुद सामने आकर ड्रिंक करने को एक्सेप्ट कर रही है, इसके लिए भी बहुत हिम्मत होनी चाहिए ।

उर्फी जावेद ने शेयर किया वीडियो

इससे पहले उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी 'गर्ल्स नाइट आउट' की कुछ क्लिप्स को कंपाइल किया था। रविवार सुबह, उसने अपना एक नो-फ़िल्टर वीडियो शेयर किया। इस क्लिप में उन्होंने बताया कि नशे में होने के बावजूद उन्हें रात में सोने से पहले अपना मेकअप धोना याद था।

 

ये भी पढ़ें-

गुलाबी साड़ी के बाद अब मरून, काली और सौतनिया की साड़ी की धूम, जमकर बन रहीं Reels

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह