'Kalki 2898 AD' ने तोड़ा SRK की 'जवान' का रिकॉर्ड, एक घंटे में ही बिक गए इतने टिकट

एटली कुमार के निर्देशन में बनी 'जवान' अब तक ऐसी फिल्म थी, जिसके एक घंटे में सबसे ज्यादा टिकट बुक हुए थे। हालांकि, अब नाग अश्विन निर्देशित 'कल्कि 2898 AD' ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ना केवल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि टिकट बिक्री के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने एक घंटे में टिकट बिक्री के मामले में शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स में यह दावा टिकट बेचने वाली वेबसाइट बुक माय शो के हवाले से किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि नाग आश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898 AD' ऐसी फिल्म बन गई है, जिसके एक घंटे में सबसे ज्यादा टिकट बुक हुए हैं।

Latest Videos

एक घंटे में 'Kalki 2898 AD' के कितने टिकट बुक हुए

रिपोर्ट में बुक माय शो के हवाले से लिखा गया है कि 30 जून को एक घंटे में प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' के 93 हजार टिकट बिके हैं। इसके साथ यह किसी फिल्म द्वारा एक घंटे में सबसे ज्यादा टिकट बिक्री का रिकॉर्ड बना है। 

इससे पहले शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' के नाम यह रिकॉर्ड था। कथिततौर पर सितम्बर 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म के एक घंटे के अंदर 83 हजार टिकट बुक हुए थे। हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही 'Kalki 2898 AD'

'Kalki 2898 AD' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म तीन दिन में इस साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 415 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में प्रभास ने भैरव, अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा, दीपिका पादुकोण ने SUM 80 उर्फ़ सुमति, कमल हासन ने सुप्रीम यास्किन और दिशा पाटनी ने रॉक्सी का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्माण तकरीबन 600 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि पहले वीकेंड में ही यह फिल्म 500 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है।

और पढ़ें…

4 दिन से अस्पताल में भर्ती 77 साल के शत्रुघ्न सिन्हा, अब सामने आई असली वजह

साल की 6 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 3 दिन में ही No. 1 बनी KALKI 2898 AD

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts