साल की 6 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 3 दिन में ही No. 1 बनी KALKI 2898 AD
Entertainment news Jun 30 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
6. गुंटूर कारम (तेलुगु)
महेश बाबू स्टारर 'गुंटूर कारम' ने वर्ल्डवाइड 184.2 CR का कलेक्शन किया। त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित इस फिल्म का निर्माण 130 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म का प्रदर्शन एवरेज रहा।
Image credits: Social Media
Hindi
5. शैतान (हिंदी)
विकास बहल निर्देशित और अजय देवगन, आर माधवन स्टारर यह फिल्म सुपरहिट रही। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 212.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
4.Manjummel Boys (मलयालम)
यह फिल्म ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई। चिदंबरम निर्देशित और सौबिन शाहिर स्टारर यह फिल्म महज 15 करोड़ में बनी और इसने वर्ल्डवाइड 241.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
Image credits: Social Media
Hindi
3. हनुमान (तेलुगु)
तेजा सज्जा स्टारर और प्रशांत वर्मा निर्देशित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। 40 करोड़ रुपए में इस फिल्म का निर्माण हुआ, जबकि इसने दुनियाभर में 296.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
2. फाइटर (हिंदी)
ऋतिक रोशन स्टारर यह फिल्म एवरेज से ऊपर रही थी। सिद्धार्थ आनंद ने इसका निर्देशन किया और इसका बजट 225 करोड़ रुपए रहा। फिल्म ने दुनियाभर में 355.4 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
1. कल्कि 2898 AD (तेलुगु)
नाग अश्विन निर्देशित यह फिल्म तकरीबन 600 करोड़ के बजट में बनी है। प्रभास, अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर यह फिल्म तीन दिन में वर्ल्डवाइड 415 करोड़ रुपए कमा चुकी है।