Hindi

T-20 World Cup: पाकिस्तान में भी इंडिया-इंडिया, स्टार्स बोले- शानदार

Hindi

T-20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2024 की विजेता बनी टीम इंडिया

कड़े मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मात देते हुए टीम इंडिया ने T-20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2024 अपने नाम कर लिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तान से भी मिल रही टीम इंडिया को बधाई

वर्ल्डकप जीतने के बाद टीम इंडिया को सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने से बधाई मिल रही है। यहां तक कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट भी उन्हें बधाई देने वालों में शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली ने दी टीम इंडिया को बधाई

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली ने वर्ल्डकप फाइनल मैच देखते हुए एक वीडियो शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, "और T-20 चैंपियंस यहां हैं। बधाई हो इंडिया। बहुत अच्छा खेले।"

Image credits: Instagram
Hindi

माया अली ने विराट कोहली के संन्यास पर भी रिएक्ट किया

वर्ल्डकप जीतने के बाद विराट कोहली ने T-20 फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए माया अली ने लिखा, "इकलौते किंग कोहली...उनके लिए ढेर सारी इज्ज़त है।"

Image credits: Instagram
Hindi

टीम इंडिया को बधाई देने वालों में मावरा हॉकेन भी

मावरा ने  इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की एक फोटो शेयर की और बधाई देते हुए लिखा- बधाई हो इंडिया। T-20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन। बिल्कुल डिजर्विंग चैंपियंस।"

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तानी एक्टर मानी को भायी बुमराह को बॉलिंग

सलमान साकिब शेख उर्फ़ मानी ने अपनी पोस्ट में जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ की और फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सबसे अच्छा फ़ास्ट बॉलर (यह दिमाग भी यूज करता है। सिर्फ तेज़-तेज़ नहीं करता।"

Image credits: Instagram
Hindi

मानी ने टीम इंडिया की सराहना भी की

मानी ने अगली पोस्ट में टीम इंडिया की सराहना की और लिखा, "इंडिया डिजर्विंग वर्ल्ड कप T-20 चैंपिय। हार्ड लक। क्या बेहतरीन कमबैक किया है।"

Image credits: Instagram

T20 World Cup: खेसारी,निरहुआ ने बताया टर्निंग पॉइंट, पवन सिंह हुए खुश

जवान-एनिमल-कल्कि, तीनों 3 दिन में 200Cr+, पर प्रभास की मूवी ऐसे NO.1

Triptii Dimri ने ऑल ब्लैक लुक में दी BAD NEWS ! फैंस बोले- प्यारी भाभी

Kalki 2898 AD का BO पर बवंडर, तीसरे दिन 200 CR से निकली इतनी आगे