Hindi

T20 World Cup: खेसारी,निरहुआ ने बताया टर्निंग पॉइंट, पवन सिंह हुए खुश

Hindi

भारत बना विश्व चैंपियन

टीम इंडिया, टी-20 वर्ल्ड कप में 17 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से परास्त करके विश्व विजेता बन गई है।

Image credits: social media
Hindi

क्रिकेट और एंटरटेनमेंट सेलेब्रिटी का गहरा नाता

क्रिकेट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी का बड़ा गहरा नाता है । शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, जूही चावला के पास तो आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऑनरशिप भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन ने दी टीम इंडिया को दी बधाई

बॉलीवड और दूसरी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी ने भारत को विश्व विजेता बनने की बधाइयां दी हैं। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर समेत कई टॉप स्टार ने सोशल मीडिय पर रिएक्ट किया है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

भोजपुरी स्टार हुए खुश

भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप स्टार पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव ने टीम इंडिया को बधाइयां दी हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

मनोज तिवारी खुशी से झूमे

भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने भारत की शानदार जीत पर टीम इंडिया को कांग्रेचुलेशन कहा है।

Image credits: X-Manoj Tiwari
Hindi

पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर दी टीम इंडिया को बधाई

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने लिखा, जीत का एहसास हम सभी में एक नया जज्बा लेकर आता है। टीम इंडिया ने अपने डेडीकेशन से हमें सिखाया कि हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा - जय हो

सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत ने विश्व कप जीता, जय हो टीम इंडिया।

Image credits: social media
Hindi

निरहुआ ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने फाइनल मैच में सूर्य कुमार यादव के कैच को टर्निंग प्वाइंट बताया है।

Image credits: social media
Hindi

सूर्य कुमार यादव के फैन निकले खेसारी लाल यादव

रोहित शर्मा ही नहीं खेसारी लाल यादव को भोजपुरी का ‘हिटमैन’ कहा जाता है। एक्टर भारत की जीत से बेहद खुश नज़़र आए ।

Image credits: @Khesari Lal Yadav instagram
Hindi

खेसारी ने बताया सूर्य कुमार यादव को गेम चेंजर

निरहुआ की तरह खेसारी लाल यादव को भी सूर्य कुमार यादव का कैच टर्निंग प्वाइंट लगा है। उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की है।

Image credits: @Khesari Lal Yadav instagram

जवान-एनिमल-कल्कि, तीनों 3 दिन में 200Cr+, पर प्रभास की मूवी ऐसे NO.1

Triptii Dimri ने ऑल ब्लैक लुक में दी BAD NEWS ! फैंस बोले- प्यारी भाभी

Kalki 2898 AD का BO पर बवंडर, तीसरे दिन 200 CR से निकली इतनी आगे

1000 CR कमाएगी Kalki 2898 AD ? इस साउथ स्टार ने लिख कर दी गारंटी !