1000 CR कमाएगी Kalki 2898 AD ? इस साउथ स्टार ने लिख कर दी गारंटी !
Entertainment news Jun 29 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
कल्कि 2898 एडी की रिलीज
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्जुन के किरदार में दिखे विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा ने कल्कि 2898 एडी में अर्जुन ( कैमियो ) का किरदार निभाया है।
Image credits: Twitter
Hindi
विजय देवरकोंडा की भविष्यवाणी
विजय देवरकोंडा ने कल्कि 2898 एडी के बारे में बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये फिल्म 1000 करोड़ रुपये कमाएगी ।
Image credits: instagram
Hindi
कल्कि को देख सरप्राइज हुए विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा ने अपनी पोस्ट में लिखा-“अभी फिल्म देखी। मुझे नहीं पता कि क्या कहूं..अभिभूत हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह 1000 करोड़ और उससे अधिक की कमाई करेगी..#Kalki2898AD।”
Image credits: instagram
Hindi
कल्कि देख दंग रह गई रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना ने कल्कि की टीम को बधाई दी है । उन्होंन हमारे पौराणिक देवताओं को स्क्रीन पर इस अंदाज़ में देखना मेरा फेवरेट पार्ट है। God!! What a film!!!”
Image credits: instagram
Hindi
कल्कि की कहानी ने फैंस को किया एक्साइटेड
कल्कि 2898 AD फिल्म महाभारत काल के बाद अगले 6000 साल की कहानी है। प्रभास ने काशी के भैरवा नाम के एक bounty hunter का किरदार अदा किया है।
Image credits: instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन ने बटोरी तारीफें
कल्कि 2898 AD में अमिताभ बच्चन ने द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है। पूरी फिल्म में वे छाए रहे ।
Image credits: Social Media
Hindi
दीपिका पादुकोण का दमदार किरदार
दीपिका पादुकोण ने SUM-80 नाम की प्रेगनेंट महिला का किरदार निभाया है। कमल हासन ने कॉम्प्लेक्स लीडर सुप्रीम यास्किन की भूमिका निभाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
कल्कि 2898 एडी ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा
कल्कि2898 एडी ने 213.66 करोड़ ( 29 जून रात 8 बजे तक कलेक्शन ) कया है।