प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
विजय देवरकोंडा ने कल्कि 2898 एडी में अर्जुन ( कैमियो ) का किरदार निभाया है।
विजय देवरकोंडा ने कल्कि 2898 एडी के बारे में बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये फिल्म 1000 करोड़ रुपये कमाएगी ।
विजय देवरकोंडा ने अपनी पोस्ट में लिखा-“अभी फिल्म देखी। मुझे नहीं पता कि क्या कहूं..अभिभूत हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह 1000 करोड़ और उससे अधिक की कमाई करेगी..#Kalki2898AD।”
रश्मिका मंदाना ने कल्कि की टीम को बधाई दी है । उन्होंन हमारे पौराणिक देवताओं को स्क्रीन पर इस अंदाज़ में देखना मेरा फेवरेट पार्ट है। God!! What a film!!!”
कल्कि 2898 AD फिल्म महाभारत काल के बाद अगले 6000 साल की कहानी है। प्रभास ने काशी के भैरवा नाम के एक bounty hunter का किरदार अदा किया है।
कल्कि 2898 AD में अमिताभ बच्चन ने द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है। पूरी फिल्म में वे छाए रहे ।
दीपिका पादुकोण ने SUM-80 नाम की प्रेगनेंट महिला का किरदार निभाया है। कमल हासन ने कॉम्प्लेक्स लीडर सुप्रीम यास्किन की भूमिका निभाई है।
कल्कि2898 एडी ने 213.66 करोड़ ( 29 जून रात 8 बजे तक कलेक्शन ) कया है।