12 बड़ी फ़िल्में, 5 क्लैश, अगले 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा कोहराम!
Entertainment news Jun 29 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
इंडियन 2 Vs सरफिरा
कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म 'इंडियन 2' 12 जुलाई को पैन इंडिया रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'सरफिरा' से होगा, जो इसी तारीख को आ रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
स्त्री 2 VS खेल खेल में VS वेदा
15 अगस्त को बॉलीवुड की 3 बड़ी फ़िल्में आ रही है।अक्षय कुमार की कॉमेडी थ्रिलर 'खेल खेल में', श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' का टकराव देखने लायक होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
देवरा Vs दे कॉल हिम OG VS लकी भास्कर
27 सितम्बर को 3 तेलुगु फ़िल्में भिड़ेंगी। ये फ़िल्में जूनियर NTR की 'देवरा पार्ट 1', पवन कल्याण की 'OG' और दुलकर सलमान की 'लकी भास्कर' हैं। हालांकि, 'OG' की अभी पुष्टि नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
कंगुआ VS जिगरा
सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी स्टारर तमिल फिल्म 'कंगुआ' 10 अक्टूबर को रिलीज होगी तो वहीं आलिया भट्ट, वेदांग रैना स्टारर हिंदी फिल्म 'जिगरा' 11 अक्टूबर को पर्दे पर आएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पुष्पा 2 VS छावा
अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' 6 दिसंबर को पैन इंडिया रिलीज होगी। इसी रोज़ विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा 'छावा' आ रही है, जो छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाएगी।