Hindi

Kriti Sanon v/s Ananya या Natasha, किसका पब्लिक अपीयरेंस ज्यादा असरदार

Hindi

बॉलीवुड की यंग जनरेशन है स्मार्ट

बी टाउन की यंग जनरेशन अपने लुक के अलावा फिटनेस और पब्लिक रिलेशन को बेहतर तरीके से हैंडल करना जानती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

कैमरा हो या भीड़, घबराती नहीं यंग जनरेशन की एक्ट्रेस

कृति सेनन, अनन्या पांडे हो या कम पॉप्युलर एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ये सभी पब्लिक प्लेस पर बहुत बेहतर तरीके से खुद को एक्सपोज़ करती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पब्लिक के सामने खुद को कंट्रोल में रखती हैं कृति सेनन

कृति सेनन को बॉलीवुड में लंबा वक्त हो गया है, सीनियर होने के बावजूद वे पब्लिक प्लेस पर बहुत ही सधे हुए अंदाज़ में नज़र आती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पैपराजी में कृति सेनन की इमेज है बेहद पॉजिटिव

कृति सेनन पैपराजी को पोज देते समय उनका ख्याल भी रखती है। किसी भी संभावित एक्सीडेंट के पहले वे कैमरामैन को अलर्ट करना नहीं भूलती ।

Image credits: Our own
Hindi

कैमरा फ्रेंडली हैं नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक पांड्या की वाइफ अक्सर ग्लैमरस लुक में दिखाई देती हैं। वे खुद को कैमरे पर पेश करना बखूबी जानती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कैजुअल लुक में भी स्टाइलिश दिखती हैं नताशा

नताशा स्टेनकोविक बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं, वे रैंप पर हो या ऑनरोड, उनके अंदाज़ पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

हमेशा कूल रहती हैं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे अपनी फिटनेस गोल को बेहतर तरीके से जानती हैं। जिम के लिए उनका आउटफिट भी आइडल होता है।

Image credits: Our own
Hindi

स्माइल के साथ करती है पैप्स को बाय-बाय

अनन्या पांडे अपनी रुटीन रूट के दौरान भी पैपराज़ी को निराश नहीं करती हैं, वे वर्क आउट के बाद थके शरीर से भी स्माइल पोज देने से नहीं चूकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कम उम्र में भी आ गई मैच्योरिटी

आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप की खबरों को भी अनन्या पांडे ने अपने एक्सप्रेशन से फील नहीं होने दिया ।ये यंग जनरेशन की मैच्योरिटी को दिखाती है। 

Image credits: Our own
Hindi

बेहद स्मार्ट है यंग जनरेशन की एक्ट्रेस

यंग जनरेशन की एक्ट्रेस ना केवल टेलेंटेड हैं, बल्कि वे हर तरह के मामलों को खुद ही हैंडल कर लेती हैं।  ये क्वालिटी उन्हें स्मार्ट बनाती है। 

Image credits: Our own
Hindi

कृति, अनन्या, नताशा का फिल्मी करियर

विकिपीडिया पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक कृति सेनन 22,  अनन्या पांडें 8 तो नताशा स्टेनकोविक भी 14 फिल्मों ( ज्यादातर में कैमियो ) नज़र आ चुकी हैं। 

Image credits: Our own

12 बड़ी फ़िल्में, 5 क्लैश, अगले 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा कोहराम!

Kalki 2898 AD बनी साल की दूसरी कमाऊ फिल्म, जानिए टॉप 5 में कौन शामिल?

बॉलीवुड की भोजपुरी रीमेक का रियल हीरो,अक्षय के 'अंदाज' को देगा चैलेंज!

तलाक लेते- लेते पति से फिर हुआ प्यार,अनोखी है इस एक्ट्रेस की लव स्टोरी