ए.आर. रहमान के पास इतनी लग्जरी गाड़ियां! जानिए कीमत

म्यूजिक माएस्ट्रो ए.आर. रहमान के तलाक के बाद उनकी संपत्ति का विवरण सामने आ रहा है. उनके पास रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज सहित कई लग्जरी कारें हैं.

rohan salodkar | Published : Nov 21, 2024 5:52 AM IST
15

म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान का तलाक चर्चा का विषय बना हुआ है. रहमान की पत्नी सायरा के वकील ने जारी बयान में कहा कि बहुत दुख के साथ सायरा ने ए.आर. रहमान से अलग होने का फैसला लिया है. इस पर ए.आर. रहमान ने कहा कि यह एक अप्रत्याशित फैसला है और टूटे हुए दिलों के आगे भगवान का सिंहासन भी कांप जाता है. 

25

इससे ए.आर. रहमान और सायरा का 29 साल का वैवाहिक जीवन खत्म हो गया है. ए.आर. रहमान के प्रशंसकों ही नहीं, पूरे फिल्म जगत के लिए यह खबर चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि कुछ निजी कारणों से दोनों अलग हो गए हैं. इस बीच ए.आर. रहमान की संपत्ति का विवरण सामने आ रहा है. इसी क्रम में अब उनके कार कलेक्शन की जानकारी सामने आई है.

35

ए.आर. रहमान को कारों का बहुत शौक है. उनके पास एक से ज़्यादा लग्जरी कारें हैं. इनमें रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कई कारें शामिल हैं. इन कारों की कीमत और खूबियों के बारे में पूरी जानकारी यहां देखें.

रोल्स रॉयस घोस्ट

ए.आर. रहमान के पास रोल्स रॉयस सेडान घोस्ट कार है, जो अपने डिज़ाइन और क्वालिटी के लिए पसंद की जाती है. भारत में इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपये से 9 करोड़ रुपये के बीच है. यह बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें आपको 6592 सीसी इंजन और 1 ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है. घोस्ट के लिए 17 कलर ऑप्शन भी उपलब्ध हैं...

45

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

ए.आर. रहमान के पास रोल्स रॉयस के साथ बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 740आई एम स्पोर्ट बेस मॉडल और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 740डी एम स्पोर्ट टॉप मॉडल, ये 2 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं.

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास

इनके अलावा ए.आर. रहमान के पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास डीजल भी है, जिसकी कीमत 1.77 करोड़ रुपये है. इस कार की कीमत 1.86 करोड़ रुपये है. एस-क्लास ऑटोमैटिक कार खरीदने के लिए आपको 1.77 करोड़ रुपये से 1.86 करोड़ रुपये तक खर्च करने होंगे.

55

ऑडी क्यू7 

ए.आर. रहमान के पास ऑडी क्यू7 कार भी है. इस कार की शुरुआती कीमत 88.66 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 97.84 लाख रुपये है. क्यू7 प्रीमियम प्लस (बेस मॉडल) और ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन (टॉप मॉडल) ये 3 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं.

रेंज रोवर 

ए.आर. रहमान के करोड़ों के कार कलेक्शन में रेंज रोवर वोग एसयूवी भी शामिल है. इस एसयूवी की कीमत 3 से 5 करोड़ रुपये के बीच है. इस कार में एक से ज़्यादा फीचर्स मिलते हैं.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos