तो इसलिए सलमान खान के भाई ने विलेन बन किया फिल्मों में डेब्यू, सालों बाद अरबाज ने खोला राज
एंटरटेनमेंट डेस्क. खान फैमिली यानी सलमान खान के परिवार में एकमात्र वे ही ऐसे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाई। उनके दोनों भाईयों ने भी फिल्मों में काम किया पर खास नाम नहीं कमा पाए। हाल ही में अरबाज ने बताया करियर से जुड़े कुछ राज खोले।
Rakhee Jhawar | Published : Feb 27, 2023 8:04 AM IST
अरबाज खान ने अपने करियर की शुरुआत दारार में एक निगेटिव किरदार के साथ की थी। इसे लेकर कोई भी ये सवाल कर सकता है कि सुपरस्टार सलमान खान के भाई होने के बावजूद उन्होंने खलनायक की भूमिका के साथ अपना करियर क्यों शुरू करेंगे। इसे लेकर अरबाज ने कहा कि उनके लिए ज्यादा अवसर नहीं थे और वो जल्द से जल्द शो बिजनेस में शुरुआत करना चाहते थे।
अरबाज खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया- मेरे सामने अवसर बहुत कम थे और कुछ ही निर्देशक थे जिनके साथ एक एक्टर उस वक्त काम करना चाहता था। ईमानदारी से कहूं तो मैं बस काम शुरू करने का इंतजार कर रहा था।
अरबाज खान ने आगे कहा- आखिरकार मेरे ऊपर भी जिम्मेदारियां थीं, मेरे पिता के पास काम का इतना शानदार अनुभव था, मेरा भाई (सलमान खान) पहले से ही एक बड़ा स्टार था। इसलिए शोबिज में आने के लिए मैंने फटाफट काम शुरू किया।
उन्होंने कहा- आप 21 या 22 साल की उम्र में अपने ब्रेक की उम्मीद करते हैं, लेकिन एक बार जब आप ये उम्र क्रास कर जाते है और अगर आपने काम करना शुरू नहीं किया तो आप पर काम करने, कमाने का दबाव और बढ़ जाता है। इसलिए, मुझे लगा कि फिल्म (दरार) अच्छी है और किरदार का निगेटिव रंग मेरे लिए मायने नहीं रखता।
अरबाज खान ने कहा- मुझे अपनी पहली ही फिल्म में पुरस्कार मिल गया। मैं मानता हूं कि लंबे समय तक उस फिल्म के बाद एक एक्टर के तौर पर मुझे टाइपकास्ट कर दिया गया लेकिन इससे मुझे काम भी मिला। मेरे लिए काम करना ज्यादा जरूरी था।