Ashutosh Gowarikar appointed AIFF honorary Chairman: मशहूर फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर को 10वीं अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का मानद चेयरमैन मनोनीत किया गया है। आशुतोष की कई फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। उनकी फिल्म लगान, स्वदेश, जोधा अकबर, पानीपत ने दर्शकों को आकर्षित किया ही था फिल्म क्रिटिक्स को भी लुभाया था। वे ऑस्कर पुरस्कार प्रदान करने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के वोटिंग सदस्य हैं। अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अगले साल 15 से 19 जनवरी तक छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित है।
संस्थापक-अध्यक्ष नंदकिशोर कागलीवाल और मुख्य संरक्षक अंकुशराव कदम के नेतृत्व वाली आयोजन समिति ने फेस्टिवल के डिटेल साझा किए। फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को लेकर आयोजन समिति ने मेंबर्स के नामों का ऐलान किया है इसमें आशुतोष गोवारिकर और सुनील सुकथांकर शामिल हैं।
कौन करता है अजंता एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन?
अजंता एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मराठावाड़ा आर्ट, कल्चर एंड फिल्म फाउंडेशन करता है। इसे नाथ ग्रुप, एमजीएम यूनिवर्सिटी, यशवंतराव चह्वाण सेंटर प्रेजेंट करता है। यह एफआईपीआरईएससीआई और एफएफएसआई जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं से समर्थन प्राप्त है। यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और महाराष्ट्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।