फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर बनें अजंता एलोरा फिल्म फेस्टिवल के मानद चेयरमैन

मशहूर फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर को 10वें अजंता एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का मानद अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह फेस्टिवल अगले साल जनवरी में छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित होगा।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 24, 2024 9:48 AM IST / Updated: Sep 24 2024, 03:38 PM IST

Ashutosh Gowarikar appointed AIFF honorary Chairman: मशहूर फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर को 10वीं अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का मानद चेयरमैन मनोनीत किया गया है। आशुतोष की कई फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। उनकी फिल्म लगान, स्वदेश, जोधा अकबर, पानीपत ने दर्शकों को आकर्षित किया ही था फिल्म क्रिटिक्स को भी लुभाया था। वे ऑस्कर पुरस्कार प्रदान करने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के वोटिंग सदस्य हैं। अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अगले साल 15 से 19 जनवरी तक छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित है।

संस्थापक-अध्यक्ष नंदकिशोर कागलीवाल और मुख्य संरक्षक अंकुशराव कदम के नेतृत्व वाली आयोजन समिति ने फेस्टिवल के डिटेल साझा किए। फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को लेकर आयोजन समिति ने मेंबर्स के नामों का ऐलान किया है इसमें आशुतोष गोवारिकर और सुनील सुकथांकर शामिल हैं।

Latest Videos

कौन करता है अजंता एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन?

अजंता एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मराठावाड़ा आर्ट, कल्चर एंड फिल्म फाउंडेशन करता है। इसे नाथ ग्रुप, एमजीएम यूनिवर्सिटी, यशवंतराव चह्वाण सेंटर प्रेजेंट करता है। यह एफआईपीआरईएससीआई और एफएफएसआई जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं से समर्थन प्राप्त है। यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और महाराष्ट्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

Share this article
click me!

Latest Videos

छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, खास है वजह । Chhath Puja 2024
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश