आयुष्मान खुराना का नया गाना 'जचदी' जल्द होगा रिलीज़, देखें पोस्टर

Published : Sep 23, 2024, 01:07 PM IST
Ayushmann-Khurrana-song-Jachdi-poster

सार

आयुष्मान खुराना ने अपने नए गाने 'जचदी' का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह पश्मीना रोशन के साथ नज़र आ रहे हैं। यह गाना 27 सितंबर को रिलीज़ होगा।

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने जचदी का पोस्टर शेयर कर फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। यह गाना 27 सितंबर 2024 को रिलीज़ होने जा रहा है और इसमें पश्मीना रोशन भी नज़र आएंगी। नवरात्रि के इस खास मौके पर यह गाना गरबा के दौरान झूमने पर मजबूर करेगा।

 

 

हाल ही में आयुष्मान ने भारतीय परिधान में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद फैंस उनकी अगली परियोजना को लेकर काफी उत्सुक हो गए और कयास लगाने लगे।

तो तैयार हो जाइए 27 सितंबर से जचदी की धुन पर थिरकने के लिए!

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज