Asur 2 Review: अरशद वारसी की 'असुर 2' में कलि और कल्कि के दमदार डायलॉग, थ्रिल, सस्पेंस ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

असुर 2 की स्टोरी कलि और कल्कि के बीच के वार को दिखाती है, इसके पहले सीजन की कहानी जहां खत्म होती है, वहीं से इसका अगले सीज़न की स्टोरी शुरू होती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Asur 2 Review : वेब सीरीज असुर का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है । बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारार इस वेब सीरीज में ज़बरदस्त थ्रिल और सस्पेंस क्रिएट किया गया है।

असुर 2 की स्टोरी कलि और कल्कि के बीच के वार को दिखाती है, दरअसल इसमें मौजूदा हालातों के नैतिक और अनैतिक वैल्यू के इर्द-गिर्द तानाबाना गूंथा गया है। असुर 2 की कहानी की तरफ गौर करें तो इसका पहला सीजन की कहानी जहां खत्म होती है, वहीं से इसका अगला सीज़न की स्टोरी शुरू होती है।

Latest Videos

दर्शकों को पसंद आ रहे  डायलॉग 

बेटी की मौत से निखिल (बरुन सोबती) उबर नहीं पा रहा है। कहानी का दूसरा पात्र डीजे ( धनंजया राजपूत )(अरशद वारसी) शांति की खोज में अध्यात्म की ओर मुड़ जाता है, वो अब सीबीआई को छोड़ एक मठ में दिखाई देता है । इन दोनों की कहानी के बीच असुर यानी शुभ अपनी दुनिया बनाना चाहता है। वह अनैतिक को ही अपना धर्म मानता है।

वह तो खुद को कलि का अवतार बताते हुए हर हद को पार करना चाहता है, वह अच्छे लोगों को अपनी दुनिया में नहीं रखना चाहता उसकी मकसद हर हाल में बुराई की सत्ता को स्थापित करना है। इसका एक डायलॉग दर्शकों को बहुत पसंद आया है, 'लगाव ही पीड़ा है, करुणा ही क्रूरता है, और अंत ही प्रारंभ.' । असुर को अपने इरादों में कामयाब सफल नहीं होने देने के लिए निखिल और डीजे अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं ।

अब इस ऐप पर देख सकेंगे असुर 2

गौरव शुक्ला, अभिजीत खुमन और सूरज ज्ञानानी ने असुर 2 की स्टोरी को एक अलग तरह से डेव्लप किया है। ओनी सेन ने इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है। बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन है, जो कंटीन्यूटी बनाए रखता है । इसमें सस्पेंस और थ्रिल भी दर्शकों को बांधे रखता है। असुर का पहला पार्ट वूट पर रिलीज हुई था, वहीं इसका दूसरा सीजन ( असुर 2 ) जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

निर्देशक : ओनी सेन

राइटर : सूरज ज्ञानानी, गौरव शुक्ला, अभिजीत खुमन

आर्टिस्ट : अरशद वारसी, बरुन सोबती, अमेय वाघ, अथर्व विश्वकर्मा, अनुप्रिया गोयनका, ऋद्धि डोगरा, विशेष बंसल, अभिषेक विश्वकर्मा और मेयांग चांग

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh