Asur 2 Review: अरशद वारसी की 'असुर 2' में कलि और कल्कि के दमदार डायलॉग, थ्रिल, सस्पेंस ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

Published : Jun 01, 2023, 02:30 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 06:15 PM IST
 Asur 2

सार

असुर 2 की स्टोरी कलि और कल्कि के बीच के वार को दिखाती है, इसके पहले सीजन की कहानी जहां खत्म होती है, वहीं से इसका अगले सीज़न की स्टोरी शुरू होती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Asur 2 Review : वेब सीरीज असुर का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है । बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारार इस वेब सीरीज में ज़बरदस्त थ्रिल और सस्पेंस क्रिएट किया गया है।

असुर 2 की स्टोरी कलि और कल्कि के बीच के वार को दिखाती है, दरअसल इसमें मौजूदा हालातों के नैतिक और अनैतिक वैल्यू के इर्द-गिर्द तानाबाना गूंथा गया है। असुर 2 की कहानी की तरफ गौर करें तो इसका पहला सीजन की कहानी जहां खत्म होती है, वहीं से इसका अगला सीज़न की स्टोरी शुरू होती है।

दर्शकों को पसंद आ रहे  डायलॉग 

बेटी की मौत से निखिल (बरुन सोबती) उबर नहीं पा रहा है। कहानी का दूसरा पात्र डीजे ( धनंजया राजपूत )(अरशद वारसी) शांति की खोज में अध्यात्म की ओर मुड़ जाता है, वो अब सीबीआई को छोड़ एक मठ में दिखाई देता है । इन दोनों की कहानी के बीच असुर यानी शुभ अपनी दुनिया बनाना चाहता है। वह अनैतिक को ही अपना धर्म मानता है।

वह तो खुद को कलि का अवतार बताते हुए हर हद को पार करना चाहता है, वह अच्छे लोगों को अपनी दुनिया में नहीं रखना चाहता उसकी मकसद हर हाल में बुराई की सत्ता को स्थापित करना है। इसका एक डायलॉग दर्शकों को बहुत पसंद आया है, 'लगाव ही पीड़ा है, करुणा ही क्रूरता है, और अंत ही प्रारंभ.' । असुर को अपने इरादों में कामयाब सफल नहीं होने देने के लिए निखिल और डीजे अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं ।

अब इस ऐप पर देख सकेंगे असुर 2

गौरव शुक्ला, अभिजीत खुमन और सूरज ज्ञानानी ने असुर 2 की स्टोरी को एक अलग तरह से डेव्लप किया है। ओनी सेन ने इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है। बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन है, जो कंटीन्यूटी बनाए रखता है । इसमें सस्पेंस और थ्रिल भी दर्शकों को बांधे रखता है। असुर का पहला पार्ट वूट पर रिलीज हुई था, वहीं इसका दूसरा सीजन ( असुर 2 ) जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

निर्देशक : ओनी सेन

राइटर : सूरज ज्ञानानी, गौरव शुक्ला, अभिजीत खुमन

आर्टिस्ट : अरशद वारसी, बरुन सोबती, अमेय वाघ, अथर्व विश्वकर्मा, अनुप्रिया गोयनका, ऋद्धि डोगरा, विशेष बंसल, अभिषेक विश्वकर्मा और मेयांग चांग

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह