83 की उम्र में बाप बनेंगे सुपरस्टार अल पचीनो, सिर्फ 29 साल की है उनके बच्चे की मां बनने वाली लड़की

अल पचीनो के रीप्रेजेंटेटिव के मुताबिक़, सुपरस्टार की गर्लफ्रेंड नूर अलफल्लाह को 8 महीने की प्रेग्नेंसी है। अल पचीनो पहले से ही 3 बच्चों के पिता हैं, जो उनकी दो अलग-अलग गर्लफ्रेंड्स से हैं। एक गर्लफ्रेंड से उनकी कोई संतान नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज सुपरस्टार अल पचीनो (Al Pacino) पापा बनने वाले हैं। न्यूज थोड़ी शॉकिंग है, लेकिन सही है। क्योंकि 83 साल के अल पचीनो के रीप्रेजेंटेटिव ने यह खुलासा एक हालिया बयान में किया है। इससे भी शॉकिंग बात यह है कि जो लड़की उनके बच्चे की मां बनने वाली है, वह उम्र में उनसे 54 साल छोटी है। जी हां, अल पचीनो के रीप्रेजेंटेटिव के मुताबिक, उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अलफल्लाह प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही वे अल पचीनो के बच्चे को जन्म देंगी।

अल पचीनो की गर्लफ्रेंड को 8 महीने की प्रेग्नेंसी

Latest Videos

दरअसल, नूर अलफल्लाह को देखकर लोग ऐसा अनुमान लगा रहे थे कि वे मां बनने वाली हैं। इसके कुछ घंटे बाद ही अल पचीनो के रीप्रेजेंटेटिव ने TMZ से बातचीत में इसकी पुष्टि कर दी। उन्होंने बताया कि नूर को 8 महीने का गर्भ है। उनकी डिलीवरी जून के अंत या फिर जुलाई की शुरुआत में होगी। बताया जा रहा है कि अल पचीनो और नूर अलफल्लाह अप्रैल 2022 से रिलेशनशिप में हैं। यही वह दौर था, जब उन्हें पहली बार रोमांटिक डिनर डेट पर देखा गया था। कुछ रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा भी किया जा रहा है कि कपल महामारी से पहले से डेट कर रहा है।

चौथे बच्चे के बाप बनेंगे अल पचीनो

नूर से पैदा होने वाला बच्चा अल पचीनो का चौथा बच्चा होगा। उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड एक्टिंग कोच जान टेरेंट से 33 साल की बेटी मारिया है। इसके अलावा एक अन्य एक्स-गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी-एंजेलो से उनके 22 साल के जुड़वां बच्चे एंटन ओर ओलीविया हैं। इन दोनों के अलावा अल पचीनो लुसिला पोलक को भी डेट कर चुके हैं। दोनों का रिश्ता 2008 से 2018 के बीच 10 साल तक रहा था। हालांकि, उनसे उनकी कोई संतान नहीं है।

हॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में दिखे अल पचीनो

बात अल पचीनो की करें तो उन्हें 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली एक्टर्स में गिना जाता है। उन्हें हॉलीवुड में 'द गॉडफादर' (1972), '...एंड जस्टिस टू ऑल' (1979), 'डिक टेरी' (1990), 'द आयरिशमैन' (2019), 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' (2019) और 'हाउस ऑफ़ गुच्ची' (2021) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

और पढ़ें…

नई फिल्म के साथ कब लौटेंगे आमिर खान, सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा

करन जौहर ने पूछा- शादी में क्यों नहीं बुलाया? VIRAL VIDEO में देखें प्रियंका चोपड़ा ने कैसे बंद कर दी बोलती

Kiss सीन से क्यों डरी पंजाबी एक्ट्रेस? हिंदी फिल्मों के लिए रखी शर्तें

'गर्लफ्रेंड' की सगाई हुई तो रो पड़े खेसारी लाल यादव, सुपरस्टार के नए दर्द भरे गाने ने आते ही मचा दी धूम

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts