IPL 2023: एमएस धोनी की टीम CSK की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई, रणवीर सिंह-अभिषेक बच्चन ने की जमकर तारीफ

Chennai Super Kings Win IPL 2023.एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2023 की विजेता रही। सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। धोनी की टीम के जीतने पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई दी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आईपीएल फाइनल 2023 (IPL 2023) वास्तव में एक रोमांचक मैच था क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेला था। एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। आखिरी दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाते हुए रवींद्र जडेजा ने धोनी के अंदाज में मैच खत्म किया। धोनी की टीम की जीत पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए बधाई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) तक ने विनिंग टीम को बधाई दी। वहीं, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) तो फाइनल देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे।

 

Latest Videos

 

रणवीर सिंह ने किया लाइव ट्वीट

रणवीर सिंह पूरे मैच को फॉलो कर रहे थे और लाइव ट्वीट कर रहे थे। उन्होंने लिखा- "रवींद्रसिंह जडेजा ओह माय गॉड #CSKvsGT @imjadeja @ChennaiIPL व्हाट ए फाइनल !!!! व्हाट ए फाइनल !!!!! #रवींद्र जडेजा #जडेजा #जड्डू #IPL2023Final @IPL #ChennaiSuperKingsरविंद्रसिंह जडेजा।" रणवीर ने रनर अप रही हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस की भी सराहना की। उन्होंने लिखा- "हार्दिक का तावीज नेतृत्व@hardikpandya7 इस टीम की लड़ाई और ताकत @gujarat_titans। सभी तरह से पराजित लेकिन वीर! #AavaDe"

 

 

स्टेडियम में मौजूद थ सारा अली खान-विक्की कौशल

सारा अली खान और विक्की कौशल ने स्टेडियम में मैच का आनंद ले रहे हैं क्योंकि वे अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। सीएसके की जीत के बाद विक्की और सारा उत्साह में उछल रहे थे। विक्की ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- "बदले तेरे माही...लेके जो कोई सब, दुनिया भी दे दे अगर.. तो किससे दुनिया चाहिए!!! जीत के लिए माही!!! जड्डू यू रॉकस्टार!!! क्या मैच है! जीटी... टूर्नामेंट। स्पष्ट रूप से खेल असली विजेता था। # ipl2023 #ipl final. वहीं, कार्तिक आर्यन ने कहा कि इस जीत को देखकर रोंगटे खड़े हो गए। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- "बधाई @ChennaiIPL क्या फाइनल है!!! @gujarat_titans ने बहुत अच्छा खेला। @IPL- अभिषेक 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) 29 मई, 2023. रितेश देशमुख ने जडेजा के विजयी शॉट की भी सराहना की। उन्होंने लिखा- "फेयरी टेल फिनिश @imjadeja."

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें...

इम्प्रेसिव है जेनिफर विंगेट की कातिलाना अदाएं, घायल करते हैं 10 Looks

सिर्फ 2 चीजें खाकर रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 Kg वेट, आप ना करें ट्राय

Flop प्रभास की Adipurush ने मारा शानदार शॉर्ट, सुनकर घूमा सबका माथा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit