सामने आई Parineeti Chopra- Raghav Chadha की शादी की डेट, इस दिन और इस जगह करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग

Published : May 29, 2023, 08:07 AM ISTUpdated : May 29, 2023, 08:27 AM IST
parineeti chopra raghav chadha wedding

सार

Parineeti Chopra- Raghav Chadha Winter Wedding. शानदार सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस साल शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहा जा रहा है कि कपल राजस्थान में इसी साल विंटर वेडिंग करेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई के बाद सभी को अब उनकी शादी का इंतजार है। इसी बीच कपल को राजस्थान में वेडिंग वेन्यू तलाशते देखा गया था। दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। अब फैन्स के लिए एक खुशखबरी आई है और वो यह कि दोनों की शादी की डेट रिवील हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इसी साल सितंबर से नवंबर के बीच में विंटर वेडिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उदयपुर की पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने खुलासा किया कि वह परिणीति से एयरपोर्ट पर मिलीं, जहां उनकी 20 मिनट बातचीत हुई, जिसके बाद उन्होंने वेन्यू पर जाकर दिन बिताया। उनके अनुसार परीणीति सीधे तौर पर शादी के बारे में बात नहीं कर रही थी, लेकिन बातचीत उन चीजों के इर्द-गिर्द ही थी, जो शादी की ओर इशारा कर रही थी।

परिणीति चोपड़ा ने की उदयपुर के मौसम के बारे में बातचीत

उदयपुर की पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने आगे बताया कि परिणीति चोपड़ा उदयपुर में मौसम के बारे में पूछताछ कर रही थीं। उसके मन में सितंबर में शादी करने का है। हालांकि, सक्सेना ने उन्हें नवंबर का सजेशन भी दिया है, लेकिन बहुत ज्यादा ठंड में शादी करने के मूड में नहीं है। सेक्सेना ने बताया कि उन्होंने उनकी टीम से काफी जानकारी भी कलेक्ट की।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की बिग पंजाबी वेडिंग

एक सूत्र ने न्यूज पोर्टल को बताया कि यह एक बिग ड़ी पंजाबी शादी होगी, जिसमें परिवार के सभी सदस्य और दोस्त का जश्न मनाने आएंगे। परिणीति कथित तौर पर इस बात पर विशेष ध्यान दे रही हैं कि मेहमान शादी के बीच अपना समय कैसे स्पेंड करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति की दिलचस्पी उस जगह और उसके आसपास के पर्यटक आकर्षणों के बारे में जानने में थी, जिसमें मेहमानों यहां की विरासत की देख सके और एन्जॉय कर सके। परीणीति ने इस दौरान कई सारी जानकारियां हासिल की और शाम के खुशनुमा माहौल को देखने के लिए नाव की सवारी भी की। सक्सेना की मानें तो परिणीति को गुलाब की पंखुड़ियों और संगीत के साथ के साथ ट्रेडिशनल वेलकम पसंद आया। इस दौरान उन्होंने खाने को लेकर भी बातचीत हुई। फिलहाल, वे किशनगढ़ में और जगहों की तलाश कर रही हैं और जयपुर जाने की भी प्लानिंग है।

 

ये भी पढ़ें...

एक्टिंग के इश्क ने छुड़वाया था शाहिद कपूर के पापा का TOP क्लास करियर

अच्छा हुआ सनी देओल ने ठुकार दी ये 8 फिल्में, नहीं तो लगता FLOP का दाग

क्या अल्लू अर्जुन संग माइंड गेम खेल रहे प्रभास, 'पुष्पा' को देंगे झटका

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!