अंबानी की बेटी और बहू एक जैसे हैंड बैग के साथ दिखीं, कीमत इतनी कि आप एक फ़्लैट खरीद लें

Published : May 28, 2023, 06:40 PM IST
Isha Ambani Hand Bag Price

सार

ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट हाल ही में मुंबई में हुए द डिओर फॉल 2023 इवेंट में शरीक हुई थीं। इस मौके से ननद-भाभी ने एक जैसा हैंड बैग कैरी किया था, जिसके साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Marchant) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें एक जैसा हैंड बैग कैरी करते देखा जा सकता है। खास बात यह है कि इस बैग की कीमत 21 लाख रुपए बताई जा रही है। तस्वीरें हाल ही में मुंबई में गेट वे ऑफ़ इंडिया पर हुए 'द डिओर फॉल 2023' इवेंट की हैं, जहां ईशा और राधिका साथ पहुंची थीं। इस दौरान दोनों ने जो हैंड बैग कैरी किया था, वह डिओर कंपनी का ही था, जो सबका ध्यान खींच रहा था।

कैसा था ईशा अंबानी और राधिका मर्चंट का लुक

वायरल हो रहीं तस्वीरों में देखा जा सकता है राधिका ने क्रीम कलर की हॉल्टर ड्रॉप स्लीव ड्रेस पहनी हुई थी। डायमंड स्टड्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। दूसरी ओर ईशा अंबानी ने येलो रंग की फ्लोरल ड्रेस में कैजुअल लुक अपनाया हुआ था। दोनों ने डिओर कंपनी के मिनी एलीगेटर स्किन हैंड बैग कैरी किए हुए थे, जिनकी कीमत 25, 500 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 21 लाख 6 हजार रुपए होते हैं। यही इतनी बड़ी कीमत है, जिसमें छोटे शहर में आसानी से 1 BHK फ्लैट खरीदा जा सकता है।

 

 

पहले भी महंगे बैग के साथ दिख चुकीं राधिका-ईशा

वैसे ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट दोनों ही लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। ईशा को पहले भी लाखों रुपए के हैंड बैग के साथ देखा जा चुका है। इससे पहले अपनी खास दोस्त कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में उन्हें लगभग 31 लाख रुपए के केली मिनी सेलीर बैग के साथ देखा गया था, जो पिंक एपिसम लैदर से बना हुआ था। दूसरी ओर राधिका की बात करें तो मार्च में संदीप खोसला के कलेक्शन की लॉन्च पार्टी में वे बबलगम पिंक केली मिनी एलीगेटर लैदर बैग के साथ दिखाई दी थीं, जिसकी कीमत करीब 48 लाख रुपए बताई गई थी।

दिसंबर में हो सकती है राधिका-अनंत की शादी

राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी के भाई अनंत अंबानी की सगाई इसी साल जनवरी में हुई है। दोनों की शादी की तारीख का आधिकारिक एलान तो अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन चर्चा है कि वे इसी साल दिसंबर में विवाह के बंधन में बांध जाएंगे।

और पढ़ें…

बेटी संग फरदीन खान का वीडियो वायरल, महिला से गले मिलते वक्त ऐसा क्या हुआ कि लोग एक्टर को देने लगे नसीहत

'तुमने मेरी ज़िंदगी बचा ली', पति के प्यार में इमोशनल हुईं सनी लियोनी

साउथ के स्टार शर्वानंद का एक्सीडेंट, मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनकंट्रोल हुई कार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?