SHOCKING: पैरेंट्स के साथ डिनर कर रही थी 26 साल की महिला, तभी चुपके से आ धमकी मौत

Published : May 27, 2023, 12:02 PM IST
Australian Woman Suddenly Dies During Dinner

सार

महिला की मां ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखकर उसके निधन की जानकारी अपने चाहने वालों को दी है। बताया जा रहा है कि डिनर टेबल पर कार्डियक अरेस्ट आने से उसकी मौत हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऑस्ट्रेलिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला, जिसकी उम्र महज 26 साल थी और जो अपने परिवार के साथ खुशनुमा पल बिता रही थी। वह पैरेंट्स के साथ डिनर कर रही थी और और पत्ते खेल रही थी। तभी अचानक वह ऐसी गिरी कि उठ ही नहीं सकी। इस महिला का नाम डैनी डुचाटेल बताया जा रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबैन स्थित मोर्टन बे में अपने पैरेंट्स के साथ रहती थी। 21 मई की रात करीब 10 बजे जब वह अपने पैरेंट्स के साथ डिनर करने और पत्ते खेलने में व्यस्त थी, तभी अचानक डिनर टेबल पर ही उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो उसे अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया था।

मां ने दी डैनिएला जेड डुचाटेल के निधन की खबर 

खबरों के मुताबिक़, डैनी डुचाटेल महत्वाकांक्षी महिला थी और दुनिया की सैर करने का सपना देख रही थी। लेकिन यह सपना पूरा होने से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गई। यहां तक कि मौके पर मां के द्वारा दिया गया CPR भी उसकी जान नहीं बचा सका। डैनी की मां ने सोशल मीडिया अपनी बेटी के दुखद निधन की जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा है, "बड़े दुख के साथ यह सूचित किया जाता है कि हमारी बेटी डैनिएला जेड डुचाटेल बीती रात शांति पूर्वक गुजर गई। हम आने वाले दिनों में आपको उसके अंतिम संस्कार के बारे में बताएंगे। दुख की इस घडी में आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया।"

क्यों आया डैनी को कार्डियक अरेस्ट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हाल ही में डैनी का एक पैर टूट गया था, जिसकी सर्जरी हुई थी और वह उससे रिकवर हो रही थी। डॉक्टर्स ने अपने एक बयान में कहा है कि सर्जरी के दौरान कोई खून का थक्का जम गया होगा, जिसकी वजह से पल्मोनरी एम्बोलिज्म हो गया था। हालांकि, अभी ऑटोप्सी के रिजल्ट का इंतजार कर किया जा रहा है।

और पढ़ें…

49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदाएं कि देखते रह गए लोग, देखें नए फोटोशूट की 12 Pics'

तारक...' की 2 एक्ट्रेस समेत इन 7 TV सेलेब्स का हुआ सेक्सुअल हैरेसमेंट

आशीष विद्यार्थी ने 57 की उम्र में क्यों की दूसरी शादी? एक्टर ने खुद बताई इसके पीछे की असली वजह

सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में 'तारक मेहता...' की रोशन भाभी ने दिया असित मोदी के खिलाफ बयान, 6 घंटे हुई पूछताछ

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज