बॉयफ्रेंड को चीट कर रहीं 'बेवफा' रीवा किशन ! खिड़की से अंदर का सीन देखकर गौतम विज को लगा झटका

Published : May 26, 2023, 07:53 PM IST
 Riva Kishan

सार

बेवफा सॉन्ग को बॉलीवुड फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है। म्यूजिक वीडियो में रीवा किशन को एक इंटीमेट सीन में देखा जा सकता है। वे धोखेबाज गर्लफ्रेंड के किरदार में नज़र आ रही हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रीवा किशन के ग्लैमर के चर्चे अब आम हो गए हैं । एक्ट्रेस अक्सर अपने बोल्ड लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। बीते कुछ समय से रीवा अपकमिंग सांग बेवफा की झलक शेयर कर रही हैं । हाल ही में एक क्लिप उन्होंने शेयर की है। इसमें बॉयफ्रेंड गौतम विज उनसे मिलने आता है। इस दौरान जब उसकी निगाह खुली खिड़की के अंदर झांकती है, तो वे ये सीन देखकर अपने होशो हवास खो देते हैं ।

जुबिन नौटियाल की आवाज़ ने बांधा समां

बेवफा सॉन्ग को बॉलीवुड फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है। म्यूजिक वीडियो में रीवा किशन को एक इंटीमेट सीन में देखा जा सकता है। वे बेवफा के किरदार में नज़र आ रही हैं । रीवा और गौतम विज एक रिलेशनशिप में हैं, इस रिश्ते से उनका बॉय फ्रेंड बेहद खुश है । हालांकि रीवा इस रिलेशन को चीट कर रही हैं । उनकी लाइफ में एक और लड़का है, जिसके साथ वे इंटीमेट होने से भी नहीं कतराती हैं।

रीवा किशन को दूसरे की बाहों में देखकर गौतम विज रह गए सन्न

बेवफा सॉन्ग में एक्ट्रेस रीवा का बॉयफ्रेंड उनसे मिलने घर पर पहुंचता है। जब उसकी निगाह खिड़की पर जाती है तो अंदर का सीन देखकर वह सन्न रह जाता है। दरअसल रीवा अपने दूसरे बॉयफ्रेंड की बाहों में झूल रही होती है। रीवा को इस तरह की पोजीशन में देखकर बॉयफ्रेंड गौतम विज के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाती है।

 

 

 

इस क्लिप के अलावा रीवा ने बेवफा सॉन्ग की कई शॉर्ट क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें भी वे दो लड़कों के साथ फर्ल्ट करती दिख रही हैं ।

 

 

टी सीरीज कंपनी ने रिलीज़ किया 'बेवफा' सॉन्ग

रीवा किशन के वेबफा सॉंन्ग को टी सीरीज कंपनी ने प्रोड्यूस किया है। इस गाने पर फैंस का मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला है। कई लोगों ने हार्ट के इमोजी शेयर किए हैं। वहीं कई यूजर्स ने इस पर अजीबोगरीब इमोजी शेयर किए हैं ।

रीवा किशन हैं रवि किशन की बेटी

रीवा किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार रवि किशन की बेटी हैं । वे अपने पिता की तरह ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं। हालांकि वे भोजपुरी से इतर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को पेश कर रही हैं।

 ये भी पढ़ें- 

फिल्मों में भी हिट है पीएम मोदी का किरदार, वेब सीरीज में दिखा दमदार अंदाज, देखें 10 PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज