Ashish Vidyarthi की दूसरी शादी से लगा पहली पत्नी को झटका, पति से मिले घाव पर राजोशी बरुआ ने बयां किया दर्द-ए-दिल

Published : May 26, 2023, 12:00 PM ISTUpdated : May 27, 2023, 02:37 PM IST
Ashish Vidyarthi First Wife Rajoshi Barua

सार

Ashish Vidyarthi First Wife Rajoshi Barua. 57 साल के बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी की गुरुवार को दूसरी शादी की। उन्होंने खुद से 10 साल छोटी रूपाली बुरुआ को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है। इस शादी के उनकी पहली पत्नी राजोशी को जोरदार झटका लगा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। गुरुवार को उन्होंने कोलकाता में यहीं की रहने वाली रूपाली बरुआ से कोर्ट मैरिज की और फिर फैमिली के साथ जश्न मनाया। जैसी ही उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फैन्स शॉक्ड रह गए। और सबसे बड़ा झटका आशीष की पहली पत्नी राजोशी बरुआ को लगा। आशीष की दूसरी शादी की बात सुनकर राजोशी बिखर गई और उन्होंने अपने टूटे दिल का हाल सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक के बाद एक 2-3 पोस्ट शेयर कर आशीष से मिले घाव को शब्दों में बयां किया।

Ashish Vidyarthi की पहली पत्नी ने बयां किया दर्द

Ashish Vidyarthi की पहली पत्नी राजोशी बरुआ को जैसे ही पता चला कि आशीष से दूसरी शादी कर ली है वह पूरी तरह से बिखर गई। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पहली पोस्ट शेयर कर लिखा- सही व्यक्ति आपसे यह सवाल नहीं करेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वो ऐसा कुछ नहीं करेगा जो आपको दर्द पहुंचाए, इस बात को याद रखना। राजोशी ने अपने दूसरी पोस्ट में लिखा- हो सकता है ज्यादा सोचना या फिर शक करना आपके माइंड से निकल गया हो। ये भी हो सकता है कि भ्रम की जगह स्पष्टता ने ले ली हो। हो सकता है कि शांति आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी समय से मजबूत बने हुए थे, लेकिन अब समय आ गया है कि आपको ब्लैसिंग्स मिले, जो आप वास्तव में डिजर्व करते हो। आपको बता दें कि राजोशी ने एक फोटो भी शेयर की ही और लिखा- जिंदगी की पहेलियों में उलझे नहीं, यही लाइफ है।

Ashish Vidyarthi ने भी शेयर की पोस्ट

Ashish Vidyarthi ने भी शादी के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कोलकाता का नजारा दिखा रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में वह कैमर खेलते और लजीज खानों का मजा लेते भी नजर आ रहे हैं। शादी के बात आशीष ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा- जिंदगी के इस मोड़ पर रूपाली से शादी करना एक अलग अससास दे रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह कोर्ट मैरिज की और फिर शाम को फैमिली के साथ एक छोटी सी पार्टी एन्जॉय की।

2000 में की थी Ashish Vidyarthiने पहली शादी

आशीष विद्याथी ने 2000 में पहली शादी राजोशी बरुआ से की थी। कपल की यह लव मैरिज थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है। बता दें कि राजोशी जानीमानी एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी है।

 

ये भी पढ़ें...

आखिर क्या करती है 60 साल के Ashish Vidyarthi की सेकंड वाइफ रूपाली बरुआ

SRK की JAWAN के कारण खतरे में ऋतिक रोशन की मूवी, अब ऐसा होगा गेम POINT

क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?