Ashish Vidyarthi की दूसरी शादी से लगा पहली पत्नी को झटका, पति से मिले घाव पर राजोशी बरुआ ने बयां किया दर्द-ए-दिल

Ashish Vidyarthi First Wife Rajoshi Barua. 57 साल के बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी की गुरुवार को दूसरी शादी की। उन्होंने खुद से 10 साल छोटी रूपाली बुरुआ को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है। इस शादी के उनकी पहली पत्नी राजोशी को जोरदार झटका लगा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। गुरुवार को उन्होंने कोलकाता में यहीं की रहने वाली रूपाली बरुआ से कोर्ट मैरिज की और फिर फैमिली के साथ जश्न मनाया। जैसी ही उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फैन्स शॉक्ड रह गए। और सबसे बड़ा झटका आशीष की पहली पत्नी राजोशी बरुआ को लगा। आशीष की दूसरी शादी की बात सुनकर राजोशी बिखर गई और उन्होंने अपने टूटे दिल का हाल सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक के बाद एक 2-3 पोस्ट शेयर कर आशीष से मिले घाव को शब्दों में बयां किया।

Latest Videos

Ashish Vidyarthi की पहली पत्नी ने बयां किया दर्द

Ashish Vidyarthi की पहली पत्नी राजोशी बरुआ को जैसे ही पता चला कि आशीष से दूसरी शादी कर ली है वह पूरी तरह से बिखर गई। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पहली पोस्ट शेयर कर लिखा- सही व्यक्ति आपसे यह सवाल नहीं करेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वो ऐसा कुछ नहीं करेगा जो आपको दर्द पहुंचाए, इस बात को याद रखना। राजोशी ने अपने दूसरी पोस्ट में लिखा- हो सकता है ज्यादा सोचना या फिर शक करना आपके माइंड से निकल गया हो। ये भी हो सकता है कि भ्रम की जगह स्पष्टता ने ले ली हो। हो सकता है कि शांति आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी समय से मजबूत बने हुए थे, लेकिन अब समय आ गया है कि आपको ब्लैसिंग्स मिले, जो आप वास्तव में डिजर्व करते हो। आपको बता दें कि राजोशी ने एक फोटो भी शेयर की ही और लिखा- जिंदगी की पहेलियों में उलझे नहीं, यही लाइफ है।

Ashish Vidyarthi ने भी शेयर की पोस्ट

Ashish Vidyarthi ने भी शादी के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कोलकाता का नजारा दिखा रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में वह कैमर खेलते और लजीज खानों का मजा लेते भी नजर आ रहे हैं। शादी के बात आशीष ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा- जिंदगी के इस मोड़ पर रूपाली से शादी करना एक अलग अससास दे रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह कोर्ट मैरिज की और फिर शाम को फैमिली के साथ एक छोटी सी पार्टी एन्जॉय की।

2000 में की थी Ashish Vidyarthiने पहली शादी

आशीष विद्याथी ने 2000 में पहली शादी राजोशी बरुआ से की थी। कपल की यह लव मैरिज थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है। बता दें कि राजोशी जानीमानी एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी है।

 

ये भी पढ़ें...

आखिर क्या करती है 60 साल के Ashish Vidyarthi की सेकंड वाइफ रूपाली बरुआ

SRK की JAWAN के कारण खतरे में ऋतिक रोशन की मूवी, अब ऐसा होगा गेम POINT

क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा