"चिड़ियाखाना 2" के लिए बेहद एक्साइटेड है बाईचुंग भूटिया, IPL 2023 में कॉमेंट्री के बाद रवि किशन मुड़े फुटबाल की ओर !

Published : May 28, 2023, 03:01 PM IST
Ravi Kishan

सार

फुटबॉल पर बेस्ड "चिड़ियाखाना 2" मूवी की इंडियन फुटबॉल टीम के एक्स कैप्टन और पद्म श्री सम्मान से सम्मानित बाईचुंग भूटिया ने जमकर तारीफ की है उन्होंने दर्शकों से थिएटर में जाकर फिल्म  देखने की अपील की है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । IPL 2023 का फाइनल मैच का दिन आ गया है। रवि किशन ने इस पूरे टूर्नामेंट में भोजपुरी में कॉमेंट्री करके इस रीजनल लैंग्वेज को ग्लोबल बना दिया है। क्रिस गेल से लेकर विराट कोहली जैसे टॉप क्रिकेट स्टार ने भोजपुरी की कॉमेंट्री की एंजॉय किया है । वहीं अब जब आईपीएल खत्म होने जा रहा है तो रवि किशन अपनी अपकमिंग मूवी "चिड़ियाखाना" के प्रमोशन में जुट गए हैं। ये फिल्म फुटबॉल पर बेस्ड है।

चिड़ियाखाना 2 रिलीज के लिए तैयार

भोजपुरी के जानेमाने डायरेक्टर मनीष तिवारी की नई फ़िल्म "चिड़ियाखाना 2" रिलीज के लिए तैयार है। फुटबॉल पर बेस्ड यह मूवी फिल्म 2 जून को देश भर में रिलीज हो रही है । एनएफडीसी (National Film Development Corporation) द्वारा निर्मित और भारती स्टूडियोज द्वारा पेश की गई यह फिल्म प्लाटून वन द्वारा रिलीज की जाएगी। इसके लिए फिल्म के स्टार जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं ।

बाईचुंग भूटिया ने की ये अपील

वहीं, फुटबॉल पर बेस्ड "चिड़ियाखाना 2" मूवी की इंडियन फुटबॉल टीम के एक्स कैप्टन और पद्म श्री सम्मान से सम्मानित बाईचुंग भूटिया ने जमकर तारीफ की है उन्होंने दर्शकों से थिएटर में जाकर फिल्म देखने की अपील की है । उन्होंने इसके लिए एक वीडियो भी रिलीज़ किया है। वहीं, फिल्म में लीड रोल निभाने वाले सांसद और एक्टर रविकिशन ने इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की डिमांड की है । उन्होंने यह भी बताया कि एनएफडीसी ने बिहार सरकार में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को लेटर लिखकर मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग की है ।

गोविंद नामदेव, अंजन श्रीवास्तव ने निभाया अहम किरदार

फ़िल्म "चिड़ियाखाना 2" एक क्लासिक अंडरडॉग कहानी है। इसमें ऋत्विक सहोर ने बिहार के एक लड़के का किरदार निभाया है, जो अपनी मां के साथ मुंबई की एक चॉल में रहता है। फिल्म में ऋत्विक के साथ अवनीत कौर, प्रशांत नारायणन, रवि किशन, राजेश्वरी सचदेव, गोविंद नामदेव, अंजन श्रीवास्तव ने अहम किरदार निभाए हैं।

इस फिल्म की स्टोरी ऐसे शख्स की कहानी है, जो फुटबॉल के लिए जुनूनी है । फ़िल्म के डायरेक्टर मनीष तिवारी ने कहा कि चिड़ियाखाना खेल भावना और एकजुटता की कहानी है।

ये भी पढ़ें- 

अक्षरा सिंह को रास नहीं आई मोहब्बत, लड़कियों से कहा- "प्यार एक धोखा है"

 

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज