हॉलीवुड फिल्म 'अवतार फायर एंड ऐश' को बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत मिली है। 19 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 2025 में भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसने टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' को बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ भारत ही नहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी यह टॉप क्रूज स्टारर एक्शन थ्रिलर पर भारी पड़ी है। 2025 की कई इंडियन फ़िल्में भी ओपनिंग कलेक्शन के मामले में 'अवतार फायर एंड ऐश' से पीछे खड़ी नज़र आती हैं।
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी अमेरिकन एपिक साइंस फिक्शन फिल्म 'अवतार फायर एंड ऐश' ने पहले दिन भारत में लगभग 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ रुपए के आसपास रहा है। इसने टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग' से 2025 में भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म का खिताब छीन लिया है, जिसकी पहले दिन की कमाई इंडिया में लगभग 16.5 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड तकरीबन 100 करोड़ रुपए रही थी।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डवाइड 10 सबसे कमाऊ बॉलीवुड फ़िल्में, सनी देओल की इकलौती फिल्म 'गदर 2' झटके में OUT
ओपनिंग के मामले में फायर एंड ऐश ने पहले दिन भारत में जो रकम कमाई है, उससे इसने 2025 की कई इंडियन फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें अजय देवगन स्टारर 'रेड 2', अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फोर्स', धनुष-कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' आदि शामिल हैं, जिनकी पहले दिन की कमाई 15 करोड़ रुपए से लेकर 19.25 करोड़ रुपए तक रही थी।
यह भी पढ़ें : Aamir Khan की 6 अपकमिंग फ़िल्में, दो 2026, एक 2027 तो बाकी उसके बाद होंगी रिलीज
'अवतार फायर एंड ऐश' जेम्स कैमरून की पॉपुलर अवतार फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट अवतार नाम से 2009 में आया था और ब्लॉकबस्टर रहा था। इसी फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट 'अवतार : द वे ऑफ़ वाटर' नाम से आया और यह भी ब्लॉकबस्टर रहा। फिल्म में ज़ोई सल्डाना, सैम वाशिंगटन, सिगोरनी वीवर और स्टीफन लैंग जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है।