WPL 2025: अयुष्मान का वडोदरा में धमाकेदार प्रदर्शन, देखें वीडियो

Published : Feb 16, 2025, 10:13 AM IST
Ayushmann-Khurrana-perform-on-Maa-Tujhe-Salaam-at-WPL-2025-inauguration

सार

अयुष्मान खुराना ने WPL 2025 के उद्घाटन समारोह में 'माँ तुझे सलाम' गाकर स्टेडियम में जोश भर दिया। देशभक्ति और नारी शक्ति को समर्पित इस प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया। उनके सुपरहिट गानों और भांगड़ा ने समां बांध दिया!

बॉलीवुड स्टार अयुष्मान खुराना ने बीती रात वडोदरा में आयोजित विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन समारोह में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ‘माँ तुझे सलाम’ गाकर पूरे स्टेडियम को उत्साह से भर दिया और यह खास प्रस्तुति भारत की भावना और नारी शक्ति को समर्पित की।

अयुष्मान ने तिरंगा सीने से लगाकर स्टेडियम में दौड़ते हुए ए.आर. रहमान का यह प्रसिद्ध देशभक्ति गीत गाया, जिससे पूरे दर्शकों में राष्ट्रप्रेम की भावना उमड़ पड़ी।

इस धमाकेदार परफॉर्मेंस का वीडियो देखें

 

 

‘माँ तुझे सलाम’ पर परफॉर्म करते हुए, अयुष्मान ने इसे भारत और महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया। उन्होंने कहा –“यह गाना सभी महिलाओं, माताओं और हमारे देश के लिए है। WPL सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। यह लीग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के खिलाड़ियों को एक मंच देती है। BCCI का धन्यवाद कि उन्होंने इसे आगे बढ़ाया। अब युवाओं के पास नए आदर्श हैं, जो महिलाएँ हैं, और टैलेंट किसी एक जेंडर तक सीमित नहीं है, यह उससे कहीं आगे है।”

उनके एनर्जेटिक सॉन्ग और डांस परफॉर्मेंस में उनके सुपरहिट गाने – पानी दा रंग, साडी गली आजा और बड़ा डांस नंबर जेडा नशा भी शामिल था। उनके भांगड़ा मूव्स और सुरों की जादूगरी ने पूरे स्टेडियम में जोश भर दिया और WPL की ओपनिंग नाइट यादगार बन गई!

उनकी पूरी परफॉर्मेंस यहां देखें

PREV

Recommended Stories

Avatar Fire and Ash Day 1 Collection: पहले दिन ही 500 करोड़, 'अवतार : फायर एंड ऐश' ने बनाया रिकॉर्ड
2025 की वो 6 फिल्में जिनका हर कोई हुआ दीवाना, सिनेमाघरों में दिखा जबरदस्त क्रेज