शनिवार-रविवार को बनाएं मजेदार, इस वीकेंड OTT से थिएटर तक देखें ये 10 नई फ़िल्में-सीरीज

Published : Sep 05, 2025, 09:57 PM IST

वीकेंड में फैमिली के साथ घर बैठकर एन्जॉय करना हो या फिर दोस्तों के साथ बाहर जाकर एंटरटेन करना हो तो आपको तलाश होती है बेस्ट मूवीज और वेब सीरीज की। हम ऐसी ही फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लाए हैं, जो आपके इस वीकेंड को मजेदार बना देंगी।

PREV
110
1.कन्नप्पा (तेलुगु)

कहां देखें : OTT (अमेजन प्राइम वीडियो)

जॉनर : एपिक डिवोशनल ड्रामा

4 सितम्बर को यह फिल्म OTT पर आ चुकी है। मुकेश कुमार सिंह निर्देशित इस फिल्म में विष्णु मांचू का लीड रोल है। अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, मोहन बाबू , मधू, आर शरतकुमार और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार भी इस फिल्म में मौजूद हैं।

210
2.Kammattam (मलयालम वेब सीरीज)

कहां देखें : OTT (जी5)

जॉनर : मिस्ट्री

4 सितम्बर 2025 को यह सीरीज ज़ी5 पर रिलीज हो चुकी है। सुदेव नायर, जेओ बेबी और विविया संत जैसे कलाकारों की इस सीरीज में अहम् भूमिका है। सीरीज का यह पहला सीजन है, जिसके 6 एपिसोड्स आए हैं।

310
3.मालिक

कहां देखें : OTT (अमेजन प्राइम वीडियो)

जॉनर : एक्शन थ्रिलर

5 सितम्बर से राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर स्टारर यह फिल्म OTT पर आ चुकी है। इसका निर्देशन पुलकित ने किया है।

410
4.आंखों की गुस्ताखियां

कहां देखें : OTT (जी5)

जॉनर : रोमांटिक ड्रामा

संतोष सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। विक्रांत मैसी के साथ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का इसमें लीड रोल है। 5 सितम्बर को यह फिल्म OTT पर रिलीज हो चुकी है।

510
5.बागी 4

कहां देखें : थिएटर्स

जॉनर : रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर

ए. हर्षा ने इस फिल्म का निर्दशन किया है। टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज़ संधू और महेश ठाकुर जैसे कलाकार फिल्म में नज़र आ रहे हैं।

610
6.द बंगाल फाइल्स

कहां देखें : थिएटर्स

जॉनर : एपिक पॉलिटिकल ड्रामा

यह डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स ट्रायोलॉजी की अंतिम फिल्म है। मिथुन चक्रवर्ती, सिमरत कौर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकारों ने फिल्म में अहम् भूमिका निभाई है।

710
7. इंस्पेक्टर जेंडे

कहां देखें : OTT (नेटफ्लिक्स)

जॉनर : कॉमेडी

इस फिल्म का निर्देशन चिन्मय मंडलेकर ने किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी का लीड रोल है और उनके साथ जिम सर्भ, सचिन खेड़ेकर और गिरिजा ओक जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं।

810
8.सू फ्रॉम सो (कन्नड़)

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

जॉनर : कॉमेडी

वर्ल्डवाइड लगभग 121 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का निर्देशन जे. पी. तुमिनाद ने किया है। फिल्म में शनील गौतम, जे.पी. तुमिनाद, संध्या अरकेरे और प्रकाश तुमिनाद जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।

910
9.घाटी (तेलुगु)

कहां देखें : थिएटर

जॉनर : एक्शन क्राइम ड्रामा

कृष जगरलामुदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी का लीड रोल है। विक्रम प्रभु. कुंडहुल नायडू और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी फिल्म में नज़र आ रहे हैं।

1010
10.राइज एंड फॉल (रियलिटी शो)

कहां देखें : अमेजन एमएक्स प्लेयर

अशनूर ग्रोवर इस रियलिटी शो के होस्ट हैं। अर्जुन बिजलानी, कुबरा सैत, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा और अरबाज़ पटेल जैसे सेलेब्स शो में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories