
Who is Balen Shah, the first choice of Nepal's youth: नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच काठमांडू के मेयर बालेन शाह का को प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठ रही है। युवा रैपर, नए लीडर के रूप में उभर कर सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर बैन, मौजूदा सरकार की सख्ती और लगातार बढ़ रहे ते जनता के विरोध ने इस पहाड़ी देश के युवाओं को सड़क पर आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। Gen Z के तेवर सबसे मुखर दिखाई दिए। इस बीच सोशल मीडिया पर बालेन शाह का नाम प्राइम मिनिस्टर के लिए सबसे आगे चल रही है। युवाओं की मांग है कि वे इस समय नेपाल की बागडोर संभालने के लिए सबसे उपयुक्त शख्स हैं।
बालेन शाह का पूरा नाम बालेंद्र शाह है, उनका जन्म काठमांडू में हुआ और वे मधेश क्षेत्र के निवासी हैं। सिविल इंजीनियरिंग से पढ़ाई करने वाले बालेन ने रैपर के तौर पर भी पहचान बनाई है। वे दुनिया में अपनी आवाज़ और विचारों की वजह से कम समय में ही पॉप्युलर हो गए हैं। उनके गानों में करप्शन, सोशल डिफरेंस और सिस्टम के खिलाफ कंटेंट होता है। इससे युवाओं के बीच उन्हें बेहद पॉप्युलैरिटी मिली है। उनके ‘बलिदान’ जैसे गाने विरोध की सिंम्बॉल बन गए। पॉलिॉटिक्स में एंट्री करते हुए वे 2022 में नेपाल की राजधानी की काठमांडू मेयर बने, उन्होंने बड़े दलों से डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पारदर्शिता, जवाबदेही तय की, वे लोकल लोगों की समस्याओं को लेकर बेहद पजेसिव रहे। उन्होंने हमेशा व्यावहारिक समाधान पर बल दिया।
ये भी पढ़ें-
बॉलीवुड विलेन ने हीरो बन नेपाल में दी ऐसी ब्लॉकबस्टर कि हिंदी में बन गए उसके 2 रीमेक
नेपाल में हाल के छात्रों और युवाओं के प्रदर्शन में, बालेन अपना पूरा सपोर्ट दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर युवाओं को शांतिपूर्ण आंदोलन और बदलाव के लिए भी इंस्पायर किया। पीएम ओली के इस्तीफे और तनाव के बीच कई छात्रों की मौत के बाद उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व संभालने के लिए मांग उठी। वहीं बालेन ने कहा, "यह जेन Z का आंदोलन है, इसमें दलगत भावना से उठकर काम किया जाए, कोई लीडर इसमें दखल न दें। अब कमान न्यू जनरेशन के हाथ में आना चाहिए।"
ये भी पढ़ें-
चप्पल पहन Audition देने आए लड़के को बना दिया स्टार, जानें कौन है ये Bollywood डायरेक्टर?
इस सब के बीच वे अपनी भारत विरोधी नीतियों के लिए भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। सड़क विक्रेताओं की कार्रवाई फिर भारतीय फिल्मों पर बैन की मांग वे कर चुके हैं। बालेन शाह आज नेपाल की यूथ पॉलिटिक्स का चेहरा बन चुके हैं। उनके राजनीतिक, सोशल और कल्चरल इम्पेक्ट ने उन्हें नए नेपाल की उम्मीद बना दिया है। वे मौजूदा वक्त में परिवर्तन, भरोसा और यूथ पावर के के प्रतीक के रूप में सामने आए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।