श्रेया चौधरी को नसीरुद्दीन शाह से मिली खास तारीफ, क्या है पूरा मामला?

Published : Dec 25, 2024, 04:30 PM IST
Shreya-Chaudhary-on-Naseeruddin-Shah-reaction

सार

बंदिश बैंडिट्स 2 की अभिनेत्री श्रेया चौधरी को दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से मिली तारीफ। जानिए, पर्दे के पीछे के खास रिश्ते और उनके संदेश का क्या है मतलब।

'बंदिश बैंडिट्स' सीज़न 2 अपनी रिलीज़ के बाद से ही चर्चा का केंद्र बना हुआ है। और शो की मुख्य अभिनेत्री श्रेया चौधरी पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। उन्हें न केवल दर्शकों और शो के फैंस से बल्कि दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से भी तारीफें मिल रही हैं।

पहले सीज़न में नसीरुद्दीन शाह ने पंडित जी का किरदार निभाया था। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि नसीरुद्दीन शाह और श्रेया का पर्दे के पीछे एक खास रिश्ता है और वह उन्हें अपना आदर्श मानती हैं।

अपने और नसीरुद्दीन शाह के रिश्ते पर बात करते हुए और उनका संदेश मिलने से अभिभूत श्रेया चौधरी ने कहा, "नसीरुद्दीन सर मेरे लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं। मैंने उनसे पहले सीज़न में बहुत कुछ सीखा और यह मेरा सौभाग्य था कि मैं उन्हें करीब से देख पाई और उनके साथ वर्कशॉप कर पाई। इसलिए जब सर ने सीज़न 2 देखने के बाद मुझे संदेश भेजा, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था। उनकी प्रतिक्रिया और तारीफ मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम है। यह बहुत संतोषजनक और आश्वस्त करने वाला है और मुझे यह एहसास दिलाता है कि मैं एक अभिनेत्री के रूप में आगे बढ़ रही हूं।"

श्रेया चौधरी जल्द ही बोमन ईरानी के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म 'द मेहता बॉयज़' में अविनाश तिवारी के साथ 2025 में नज़र आएंगी।

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!