एक्ट्रेस हेमा ने किया था इंकार, अब ब्लड रिपोर्ट ने खोली पोल, बर्थडे में किया था जमकर नशा

Published : Jun 03, 2024, 09:13 PM ISTUpdated : Jun 03, 2024, 09:34 PM IST
Rave Party

सार

Bengaluru Rave Party Case: आंध्र प्रदेश की एक्ट्रेस हेमा को नशीली दवाओं के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक और एक्ट्रेस आशु राय की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है । 

एंटरेटनमेंट डेस्क, Bengaluru Rave Party Case Actress Kolla Hema arrested by Central Crime Branch  । बेंगलुरु रेव पार्टी मामले ( Bengaluru Rave Party Case) में साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कोल्ला हेमा को Central Crime Branch ने गिरफ्तार कर लिया है। कर्नाटक में एंटी-नारकोटिक्स विंग ने खुलासा किया कि उनके ब्लड सैंपल में ड्रग की मौजूदगी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि एक्ट्रेस हेमा ने एक वीडियो शेयर करके आरोपों से इंकार किया था । लेकिन ब्लड रिपोर्ट आने के बाद उनकी पोल खुल गई है। पुलिस ने उन्हें अरेस्ट  भी कर लिया है।   

 

 

कुल 100 लोगों के सैंपल किए गए कलेक्ट 

इससे पहले मई में, कर्नाटक में केंद्रीय अपराध शाखा की एंटी-नारकोटिक्स विंग ने खुलासा किया था कि पुरुषों के 73 बल्ड सैंपल में 59 और महिलाओं के 30 नमूनों में 27 में नशीली दवाओं का टेस्ट पॉजिटिव मिला है। इसकी मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद क्राइम ब्रांच  ने सेलेब्रिटी की गिरफ्तारी की है। 

तेलुगू इंडस्ट्री की दो एक्ट्रेस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

केंद्रीय अपराध शाखा ने खुलासा किया कि तीन तेलुगु एक्टर हेमा और आशु राय के ब्लड सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। कर्नाटक पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स विंग ने मई में तीन ड्रग तस्करों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जब बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने शहर के एक लोकेशन पर रेड मारी थी। यहां पुलिस को रेव पार्टी के बारे में पता चला था । हालांकि एक्ट्रेस हेमा ने सभी आरोपों से इंकार किया था। 

"Sunset to Sunrise Victory" पार्टी में पड़ोसी स्टेट से भी बुलाए गए नशेड़ी

पुलिस ने एक सीक्रेट इंफर्मेशन पर कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास एक फार्महाउस पर छापा मारा था। "Sunset to Sunrise Victory" के नाम वाली रेव पार्टी इलेक्ट्रॉनिक सिटी के जीआर फार्म हाउस में हुई और इसमें लगभग 100 लोग शामिल हुए, जिनमें कई पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश से आए थे।

एक कार में मिला विधायक का पास

ऑफीसर्स ने आयोजन स्थल पर खड़ी मर्सिडीज बेंज समेत 15-20 लग्जरी कारें भी जब्त की थी । कारों में से एक पर कथित तौर पर आंध्र प्रदेश के सर्वपल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कोंकणी गोवर्धन के लिए रजिस्टडर्ड विधायक का पास था।

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह