Bigg Boss OTT 2 : आकांक्षा पुरी को लिप लॉक करने के बाद जैद हदीद ने की अश्लील हरकत, सलमान खान को करानी पड़ी एडिट

बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार एपिसोड में, होस्ट सलमान खान ने कहा कि शो की प्रोडक्शन टीम ने जैद की बेबिका को अपना बट दिखाने की एक क्लिप को एडिट करने का फैसला किया क्योंकि इसे मुश्किलें बढ़ सकती थी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बिग बॉस ओटीटी 2 ( Bigg Boss OTT 2 ) में शुक्रवार को बेबिका धुर्वे ( Bebika Dhurve) और जैद हदीद ( Jad Hadid ) के बीच एक जमकर झड़प हुई । इस दौरान जैद ने बेबिका को अपना बट दिखाया । इसके बाद तो बेबिका अपना आपा खो बैठी और रोने लगीं ।

बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार एपिसोड में, होस्ट सलमान खान ने इस बारे में कहा कि शो की प्रोडक्शन टीम ने जैद की बेबिका को अपना बट दिखाने की एक क्लिप को एडिट करने का फैसला किया क्योंकि इसे मुश्किलें बढ़ सकती थीं। जिसे संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता ।

Latest Videos

शो मेकर ने दिखाई एडिट क्लिप

बिग बॉस ओटीटी 2 में दर्शकों को शुक्रवार रात की क्लिप दिखाईं गई, जिससे दोनों की लड़ाई के बारे में दर्शकों को भी पता चले कि एक्चुअल में क्या हुआ था । इस सीन के मुताबिक जब जैद और जिया शंकर रसोई में बर्तन धो रहे थे, तभी बेबिका किसी बात पर चिल्लाते हुए वहां पहुंची । जैद ने इस दौरान कहा कि वह 'इस लड़की' से बात नहीं करना चाहते । इससे बेबिका भड़क गईं और उनके बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। जैद ने कहा कि बेबिका की फैमिली उससे शर्मिंदा होगी और उसने उसे अपना असली रूप दिखाने के लिए कहा । फिर जैद दूसरी तरफ चला गया और उसे अपने बट को उसके सामने करते हुए बात करने लगा । हालांकि क्लिप में इस सीन को एडिट कर दिया गया ।

बेबिका ने बीबी हाउस छोड़ने की जताई इच्छा

बेबिका उसके बॉडी लैंग्वेज पर झल्ला गई, वहीं इस पर घर के बाकि मेंबर ने जैद से कहा कि उसने जो किया वह गलत था। शुरुआत में तो जैद ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया, इस दौरान बेबिका ने घर में जमकर हंगामा मचा दिया, और तो और बेबिका ने शो छोड़ने की भी इच्छा जता दी। इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया और भरोसा दिलाया कि वीकेंड का वार के दौरान इस इश्यू पर चर्चा की जाएगी।

जैद हदीद ने मानी अपनी गलती

वहीं घर के दूसरे मेंबर ने जैद को चेताया कि उसने जो किया है उसका नतीजा उसेजरुर भोगना पड़ेगा । अविनाश ने तो जैद से यहां तक ​​कहा कि उन्होंने हमारे कल्चर और खासकर महिलाओं का अपमान किया है, इसके बाद जैद ने भी एक्सैप्ट किया कि उन्होंने जो किया है उस पर वे कम से कम प्राउड तो फील नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें- 

National Doctors' Day 2023 : डॉक्टर्स के बिना अधूरा है बॉलीवुड ! दर्शकों को इस खास कैरेक्टर से सीधे कनेक्ट करती हैं ये फिल्में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी