Bigg Boss OTT 2 : आकांक्षा पुरी को लिप लॉक करने के बाद जैद हदीद ने की अश्लील हरकत, सलमान खान को करानी पड़ी एडिट

Published : Jul 01, 2023, 11:04 PM IST
Bigg Boss OTT 2

सार

बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार एपिसोड में, होस्ट सलमान खान ने कहा कि शो की प्रोडक्शन टीम ने जैद की बेबिका को अपना बट दिखाने की एक क्लिप को एडिट करने का फैसला किया क्योंकि इसे मुश्किलें बढ़ सकती थी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बिग बॉस ओटीटी 2 ( Bigg Boss OTT 2 ) में शुक्रवार को बेबिका धुर्वे ( Bebika Dhurve) और जैद हदीद ( Jad Hadid ) के बीच एक जमकर झड़प हुई । इस दौरान जैद ने बेबिका को अपना बट दिखाया । इसके बाद तो बेबिका अपना आपा खो बैठी और रोने लगीं ।

बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार एपिसोड में, होस्ट सलमान खान ने इस बारे में कहा कि शो की प्रोडक्शन टीम ने जैद की बेबिका को अपना बट दिखाने की एक क्लिप को एडिट करने का फैसला किया क्योंकि इसे मुश्किलें बढ़ सकती थीं। जिसे संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता ।

शो मेकर ने दिखाई एडिट क्लिप

बिग बॉस ओटीटी 2 में दर्शकों को शुक्रवार रात की क्लिप दिखाईं गई, जिससे दोनों की लड़ाई के बारे में दर्शकों को भी पता चले कि एक्चुअल में क्या हुआ था । इस सीन के मुताबिक जब जैद और जिया शंकर रसोई में बर्तन धो रहे थे, तभी बेबिका किसी बात पर चिल्लाते हुए वहां पहुंची । जैद ने इस दौरान कहा कि वह 'इस लड़की' से बात नहीं करना चाहते । इससे बेबिका भड़क गईं और उनके बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। जैद ने कहा कि बेबिका की फैमिली उससे शर्मिंदा होगी और उसने उसे अपना असली रूप दिखाने के लिए कहा । फिर जैद दूसरी तरफ चला गया और उसे अपने बट को उसके सामने करते हुए बात करने लगा । हालांकि क्लिप में इस सीन को एडिट कर दिया गया ।

बेबिका ने बीबी हाउस छोड़ने की जताई इच्छा

बेबिका उसके बॉडी लैंग्वेज पर झल्ला गई, वहीं इस पर घर के बाकि मेंबर ने जैद से कहा कि उसने जो किया वह गलत था। शुरुआत में तो जैद ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया, इस दौरान बेबिका ने घर में जमकर हंगामा मचा दिया, और तो और बेबिका ने शो छोड़ने की भी इच्छा जता दी। इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया और भरोसा दिलाया कि वीकेंड का वार के दौरान इस इश्यू पर चर्चा की जाएगी।

जैद हदीद ने मानी अपनी गलती

वहीं घर के दूसरे मेंबर ने जैद को चेताया कि उसने जो किया है उसका नतीजा उसेजरुर भोगना पड़ेगा । अविनाश ने तो जैद से यहां तक ​​कहा कि उन्होंने हमारे कल्चर और खासकर महिलाओं का अपमान किया है, इसके बाद जैद ने भी एक्सैप्ट किया कि उन्होंने जो किया है उस पर वे कम से कम प्राउड तो फील नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें- 

National Doctors' Day 2023 : डॉक्टर्स के बिना अधूरा है बॉलीवुड ! दर्शकों को इस खास कैरेक्टर से सीधे कनेक्ट करती हैं ये फिल्में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत