रोंगटे खड़े कर देगी 'चार्ली चोपड़ा' की कहानी, विशाल भारद्वाज का डायरेक्शन, ये बड़े एक्टर आएंगे नज़र

अपकमिंग वेब सीरीज़ 'चार्ली चोपड़ा' का मोशन पोस्टर अन्वील कर दिया गया है । शुक्रवार, 30 जून को मेकर ने पायलट एपिसोड की एक झलक दिखाई है । 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास का फिल्मी रूपांतरण ( film adaptation ) है।

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  विशाल भारद्वाज की मिस्ट्री थ्रिलर 'चार्ली चोपड़ा' (Charlie Chopra ) का पायलट एपिसोड रिलीज हो गया है । 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' अगाथा क्रिस्टी के नॉवेल पर बेस्ड है। वेब सीरीज में लारा दत्ता, नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह जैसे मंझे हुए कलाकार नज़र आएंगे ।

अपकमिंग वेब सीरीज़ 'चार्ली चोपड़ा' का मोशन पोस्टर अन्वील कर दिया गया है । शुक्रवार, 30 जून को मेकर ने पायलट एपिसोड की एक झलक दिखाई है । 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास का फिल्मी रूपांतरण है। इस वेब सीरीज को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है।

Latest Videos

'चार्ली चोपड़ा' पायलट एपिसोड का प्रिव्यू हुआ रिलीज़

मेकर ने SonyLiv के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पायलट एपिसोड के प्रिव्यू जारी किया है। इसे कैप्शन में लिखा है, "एक रोंगटे खड़े कर देने वाली रहस्य और रोमांच से भरपूर कहानी के लिए तैयार हो जाएं । #चार्लीचोपड़ा, जिसका डायरेक्शन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विशाल भारद्वाज ने किया है। इसे टस्क टेल फिल्म्स और अगाथा क्रिस्टी लिमिटेड के सपोर्ट से निर्मित किया गया है। पायलट एपिसोड का एक खास प्रिव्यू अब सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग होगा ।

 

 

 

चार्ली चोपड़ा एक जासूसी थ्रिलर है, इसे विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है, वहीं वे इसके प्रोड्यूर और को- राइटर भी हैं। वेब सीरीज का स्क्रीन प्ले विशाल के साथ अंजुम भारद्वाज और ज्योत्सना हरिहरन ने लिखा है । विशाल भारद्वाज इस शो के जरिए ओटीटी में डेब्यू करने जा रहे हैं।

चार्ली चोपड़ा की स्टार कास्ट

वेब सीरीज में लारा दत्ता, वामीका गब्बी, नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह, प्रियांशु पेन्युल्ली, गुलशन ग्रोवर, चंदन रॉय सान्याल और पाओली डैम ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इस शो की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के बर्फीले पहाड़ों में की गई है । हालांकि, अभी तक 'चार्ली चोपड़ा' की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। इसका प्रीमियर सोनी लिव पर होगा।

ये भी पढ़ें- 

EX बॉयफ्रेंड की पत्नी को दीपिका पादुकोण ने दिया खास तोहफा, गिफ्ट देखकर आलिया भट्ट ने ऐसे किया रिएक्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM