64 साल की Madonna की हालत गंभीर, करना पड़ा ICU में भर्ती, सिंगर का सेलिब्रेशन टूर पोस्टपोन

Singer Madonna In ICU. मशहूर पॉप सिंगर मैडोना को गंभीर बैक्टीरिया इन्फेक्शन होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत देखकर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। इसके चलते उन्होंने अपना सेलिब्रेशन टूर पोस्टपोन कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जानीमानी पॉप सिंगर मैडोना (Madonna) की हालत गंभीर है और उन्हें आनान-फानन में आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मैडोना को चेरिश में अपने प्रोग्राम के दौरान गंभीर बैक्टीरिया इन्फेक्शन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। मैडोना के मैनेजर गाइ ओसेरी ने कहा कि 64 साल की सिंगर कई दिनों से आईसीयू में हैं और ठीक हो रही हैं। इसी वजह से मैडोना का सेलिब्रेशन टूर स्थगित कर दिया गया है। लाइक अ वर्जिन जैसे हिट गाना गाने वाली मैडोना ने सात बार की ग्रैमी जीता है। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री शानदार पहचान बनाई है। बता दें कि मैडोना को अपने "मैडम एक्स" टूर के दौरान हुई एक दुर्घटना के कारण 2020 में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करानी पड़ी।

मैडोना के मैनेजर ने जारी किया बयान

Latest Videos

मैडोना के मैनेजर रहे गाइ ओसेरी ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है। उन्होंने खुलासा किया कि सिंगर का सेलिब्रेशन टूर और अन्य बिजनेस रिस्पॉन्बिलिटी उनकी बीमारी के कारण स्थगित कर दी गई थीं। ओसेरी के बयान में कहा गया है- "शनिवार, 24 जून को, मैडोना को एक गंभीर बैक्टीरिया इन्फेक्शन हो गया था, जिसके कारण उन्हें कई दिनों तक आईसीयू में रहना पड़ा। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, हालांकि वह अभी भी डॉक्टरों की देखभाल में हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। उनकी जल्द पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है।" उन्होंने कहा एक नए टूर शुरू होने की तारीख और पुनर्निर्धारित शो की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

मैडोना की बीमारी

पेज सिक्स की रिपोर्ट की मानें तो सिंगर 24 जून को बेहोश पाई गई थी और उन्हें अस्पताल लाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मैडोना की हालत में पहले से काफी सुधार है। मैडोना की बेटी लूर्डेस लियोन हर पल उनके साथ है और देखभाल कर रही हैं। आपको बता दें कि मैडोना एक फेमस सिंगर है और फैन्स उनकी आवाज के दीवाने हैं।

 

ये भी पढ़ें...

अक्षय-ट्विंकल से शाहरुख-गौरी तक, 8 जोड़ियों की उड़ चुकी तलाक की अफवाह

55% है कार्तिक आर्यन का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, अभी तक दी इतनी HIT

कौन है Bigg Boss OTT 2 को यह शख्स जिसने कूड़े से खाना उठाकर भरा पेट

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग