Blind Teaser: सीरियल किलर की हैवानियत देख खड़े हुए रोंगटे, सस्पेंस-थ्रिलर से भरी सोनम कपूर की मूवी

Sonam Kapoor Film Blind Teaser:सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्लाइंड का टीजर रिलीज हो गया है। सामने आया टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। फिल्म में सोनम के साथ पूरब कोहली हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) एक बार फिर वापसी कर रही है। बता दें कि लंबे समय से रिलीज के अटकी पड़ी उनकी फिल्म ब्लाइंड (Blind) का टीजर का बुधवार को रिलीज किया गया। सामने आया 40 सेकंड का यह टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। इसमें सीरियल किलर की हैवानियत और खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है। फिल्म में सोनम के साथ पूरब कोहली (Purab Kohli) लीड रोल में हैं। फिल्म के टीजर को देखते ही रोंगटे खड़े हो गए और फैन्स इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कईयों का कहना है कि वह इस थ्रिलर मूवी को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी।

Latest Videos

सीरियल किलर और सोनम कपूर के बीच पंगा

सोनम कपूर की फिल्म ब्लाइंड के टीजर सस्पेंस से भरा है। सोनम एक अंधी लड़की की किरदार निभाया है, जो सीरियल किलर से पंगा देती हैं। टीजर में देखा जा सकता है कि सोनम एक टैक्सी में बैठती हैं। वह ड्राइवर से पानी के लिए पूछती है। तभी उसे लगता है कि टैक्सी में किसी को बांधकर बनाकर रखा गया है। सोनम ड्राइवर से सवाल करती है और वह उसपर हमला कर देता है। दृष्टिहीन होने के बाद भी वह उस आदमी को पहचानती हैं और उसके बारे में जांच करने का फैसला करती हैं। वह पुलिस को भी उसका पूरा हुलिया बताती है। सोनम को सीरियल किलर धमकी भी देती है। वह कहता है- मेरे दिमाग में अंधेरे में मत घूसो जिया भटक जाओगी। जवाब में सोनम कहती है- मैं तो अंधेरे में ही रहती हूं।

Blind Teaser पर फै्स कर रहे कमेंट्स

बता दें कि सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म जोया फैक्टर में नजर आई थी। उनकी फिल्म ब्लाइंड का टीजर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो गए। एक अन्य ने लिखा- सोनम कपूर को 3 साल बाद वापस देखने के लिए बेताब हूं, इंतजार नहीं सकता। एक ने लिखा- टीजर जबरदस्त है, बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं मूवी के लिए। एक बोला- सोनम को देखकर काफी एक्साइटेड हूं। एक ने फिल्म को कहा- आउटस्टेंडिंग-ब्लॉकबस्टर।

 

ये भी पढ़ें...

ऐसे FOLP से BOX OFFICE क्वीन बनी कियारा अडवाणी, इस फिल्म ने बदला सबकुछ

बिना मेकअप काला सूट पहन मन्नत मांगने दरगाह पहुंची 'सकीना', PHOTOS

Satyaprem Ki Katha से शुरू होगा रोमांटिक सीजन, लिस्ट में ये फिल्में भी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan