Blind Teaser: सीरियल किलर की हैवानियत देख खड़े हुए रोंगटे, सस्पेंस-थ्रिलर से भरी सोनम कपूर की मूवी

Published : Jun 28, 2023, 11:08 AM ISTUpdated : Jun 28, 2023, 11:27 AM IST
sonam kapoor film blind teaser out

सार

Sonam Kapoor Film Blind Teaser:सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्लाइंड का टीजर रिलीज हो गया है। सामने आया टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। फिल्म में सोनम के साथ पूरब कोहली हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) एक बार फिर वापसी कर रही है। बता दें कि लंबे समय से रिलीज के अटकी पड़ी उनकी फिल्म ब्लाइंड (Blind) का टीजर का बुधवार को रिलीज किया गया। सामने आया 40 सेकंड का यह टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। इसमें सीरियल किलर की हैवानियत और खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है। फिल्म में सोनम के साथ पूरब कोहली (Purab Kohli) लीड रोल में हैं। फिल्म के टीजर को देखते ही रोंगटे खड़े हो गए और फैन्स इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कईयों का कहना है कि वह इस थ्रिलर मूवी को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी।

सीरियल किलर और सोनम कपूर के बीच पंगा

सोनम कपूर की फिल्म ब्लाइंड के टीजर सस्पेंस से भरा है। सोनम एक अंधी लड़की की किरदार निभाया है, जो सीरियल किलर से पंगा देती हैं। टीजर में देखा जा सकता है कि सोनम एक टैक्सी में बैठती हैं। वह ड्राइवर से पानी के लिए पूछती है। तभी उसे लगता है कि टैक्सी में किसी को बांधकर बनाकर रखा गया है। सोनम ड्राइवर से सवाल करती है और वह उसपर हमला कर देता है। दृष्टिहीन होने के बाद भी वह उस आदमी को पहचानती हैं और उसके बारे में जांच करने का फैसला करती हैं। वह पुलिस को भी उसका पूरा हुलिया बताती है। सोनम को सीरियल किलर धमकी भी देती है। वह कहता है- मेरे दिमाग में अंधेरे में मत घूसो जिया भटक जाओगी। जवाब में सोनम कहती है- मैं तो अंधेरे में ही रहती हूं।

Blind Teaser पर फै्स कर रहे कमेंट्स

बता दें कि सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म जोया फैक्टर में नजर आई थी। उनकी फिल्म ब्लाइंड का टीजर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो गए। एक अन्य ने लिखा- सोनम कपूर को 3 साल बाद वापस देखने के लिए बेताब हूं, इंतजार नहीं सकता। एक ने लिखा- टीजर जबरदस्त है, बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं मूवी के लिए। एक बोला- सोनम को देखकर काफी एक्साइटेड हूं। एक ने फिल्म को कहा- आउटस्टेंडिंग-ब्लॉकबस्टर।

 

ये भी पढ़ें...

ऐसे FOLP से BOX OFFICE क्वीन बनी कियारा अडवाणी, इस फिल्म ने बदला सबकुछ

बिना मेकअप काला सूट पहन मन्नत मांगने दरगाह पहुंची 'सकीना', PHOTOS

Satyaprem Ki Katha से शुरू होगा रोमांटिक सीजन, लिस्ट में ये फिल्में भी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?
Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट