
एंटरटेनमेंट डेस्क । सत्यप्रेम की कथा का पसूरी नू 26 जून को रिलीज़ हुआ है । ये गाना अरिजीत सिंह ( Arijit Singh ) की आवाज़ में पाकिस्तानी सिंगर के गाए गाने 'पसूरी नू' ( Pasoori Nu ) का रीमेक वर्जन है । इसको लेकर अरिजीत को क्रिटिसाइज़ भी किया गया है। इस बीच पाकिस्तानी सिंगर ओजी अली सेठी ( OG Ali Sethi ) ने ‘तुम ही हो’ सिंगर की जमकर तारीफ की है। ओजी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अरिजीत सिंह की गायिकी से बेहद प्रभावित दिख रहे हैं।
अली सेठी ने बताया अरिजीत सिंह को नंबर 1 सिंगर
अरिजीत की दिलकश आवाज पर पाक सिंगर ने कहा, “अरिजीत सिंह नंबर 1 हैं। मैं अरिजीत के सॉन्ग सुनता हूं और खास तौर पर लाल इश्क, आयत, फिर ले आया दिल मैंने सुने हैं। मुझे लगता है कि ये कैसा हो सकता है कि एक मॉडर्न सिंगर इसे सेमी क्लासिकल अंदाज़ में पेश कर रहा है।
अली सेठी ने की अरिजीत सिंह की जमकर तारीफ
पसूरी नू सॉन्ग पाकिस्तान के कोक स्टूडियो के रूप में जारी किया गया था और इसे अली सेठी और शे गिल ने अपनी आवाजें दी हैं । वहीं इसी गाने को इंडियन वर्जन में रिक्रिएट किया गया है। पसूरी नू टाइटल वाला यह सांग कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा ( SatyaPrem Ki Katha ) का भी पार्ट है। दोनों गाने अब इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ लोगों ने पाक सिंगर की नकल बताते हुए अरिजीत सिंह को क्रिटिसाइज भी किया है । वहीं इस गाने के मूल सिंगर अली सेठी तो इंडियन सिंगर के फैन हो गए हैं।
अरिजीत सिंह ने आखिर क्यों गाया पसूरी गाना
अरिजीत सिंह की इस पाकिस्तानी गाने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। एक फैंस ने इस बारे में उनसे सवाल किया कि उन्होंने पासूरी हिंदी रीमेक पर काम करने का फैसला क्यों किया, तो अरिजीत ने इसकी वजह भी बताई है। अरिजीत ने कहा, "मेकर ने मुझे श्योर किया था कि वह असहाय बच्चों के एक स्कूल के लिए एनुअल फंड की श्योरिटी देते हैं।
'आदिपुरुष' पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार: हिंदू सहनशील हैं तो उनका टेस्ट लेंगे? शु्क्र मनाइए किसी ने कानून नहीं तोड़ा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।