सत्यप्रेम की कथा का 'Pasoori Nu' हुआ सुपरहिट, ये फेमस पाक सिंगर हुआ अरिजीत सिंह का फैन

Published : Jun 27, 2023, 09:39 PM ISTUpdated : Jun 27, 2023, 10:12 PM IST
SatyaPrem Ki Katha

सार

पाकिस्तानी सॉन्ग 'Pasoori Nu' का रीमेक रिलीज होते ही पाक सिंगर ओजी अली सेठी ने अरिजीत सिंह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भारतीय सिंगर को 'नंबर 1' बताया है। सत्यप्रेम की कथा में ये गाना कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पर पिक्चराइज़ किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  सत्यप्रेम की कथा  का पसूरी नू 26 जून को रिलीज़ हुआ है ।  ये गाना अरिजीत सिंह ( Arijit Singh ) की आवाज़ में  पाकिस्तानी सिंगर के गाए गाने 'पसूरी नू' ( Pasoori Nu ) का रीमेक वर्जन है । इसको लेकर अरिजीत को  क्रिटिसाइज़ भी किया गया है।  इस बीच पाकिस्तानी सिंगर ओजी अली सेठी ( OG Ali Sethi ) ने ‘तुम ही हो’ सिंगर की जमकर तारीफ की है। ओजी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अरिजीत सिंह की गायिकी से बेहद प्रभावित दिख रहे हैं।

 

अली सेठी ने बताया  अरिजीत सिंह को नंबर 1 सिंगर

अरिजीत की दिलकश आवाज पर पाक सिंगर ने कहा, “अरिजीत सिंह नंबर 1 हैं। मैं अरिजीत के सॉन्ग सुनता हूं और खास तौर पर लाल इश्क, आयत, फिर ले आया दिल मैंने सुने हैं। मुझे लगता है कि ये कैसा हो सकता है कि एक मॉडर्न सिंगर इसे सेमी क्लासिकल अंदाज़ में पेश कर रहा है।

 

 

अली सेठी ने की अरिजीत सिंह की जमकर तारीफ

पसूरी नू सॉन्ग पाकिस्तान के कोक स्टूडियो के रूप में जारी किया गया था और इसे अली सेठी और शे गिल ने अपनी आवाजें दी हैं । वहीं इसी गाने को इंडियन वर्जन में रिक्रिएट किया गया है।  पसूरी नू टाइटल वाला यह सांग कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा ( SatyaPrem Ki Katha ) का भी पार्ट है। दोनों गाने अब इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।  कुछ लोगों ने  पाक सिंगर की नकल बताते हुए अरिजीत सिंह को क्रिटिसाइज भी किया है । वहीं इस गाने के मूल सिंगर अली सेठी तो  इंडियन सिंगर के फैन हो गए हैं। 



 

अरिजीत सिंह ने आखिर क्यों गाया पसूरी गाना

अरिजीत सिंह की इस पाकिस्तानी गाने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। एक फैंस ने इस बारे में उनसे सवाल किया कि उन्होंने पासूरी हिंदी रीमेक पर काम करने का फैसला क्यों किया, तो अरिजीत ने इसकी वजह भी बताई है। अरिजीत ने कहा, "मेकर ने मुझे श्योर किया था कि वह असहाय बच्चों के एक स्कूल के लिए एनुअल फंड की श्योरिटी देते हैं।


'आदिपुरुष' पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार: हिंदू सहनशील हैं तो उनका टेस्ट लेंगे? शु्क्र मनाइए किसी ने कानून नहीं तोड़ा

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत