सोनम कपूर को यूके के पीएम ऋषि सुनक ने किया इनवाइट, इस इवेंट को करेंगी रिप्रिजेंट

Published : Jun 27, 2023, 08:29 PM ISTUpdated : Jun 27, 2023, 08:42 PM IST
sonam kapoor photoshoot

सार

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर यूके- इंडिया वीक 2023 में पार्टीसिपेट करने के लिए लंदन की यात्रा करेंगी । एक्ट्रेस को यूनाइटेड किंगडम के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक ने इनवाइट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, UK PM Rishi Sunak invites Sonam Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) को यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ( United Kingdom PM Rishi Sunak ) ने यूके-इंडिया वीक में अपने रिसेप्शन के लिए इन्वाइट किया है। 2023 का रिसेप्शन यूके के पीएम के ऑफीशियल होम और ऑफिस में आयोजित किया जाएगा । यह इंडिया ग्लोबल फोरम के मेन इवेंट यूके-इंडिया वीक का एक पार्ट है, जो 26 जून से 30 जून तक लंदन में आयोजित किया जा रहा है ।

सोनम कपूर को मिली बड़ी अचीवमेंट

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर यूके- इंडिया वीक 2023 में पार्टीसिपेट करने के लिए लंदन रवाना होंगी । एक्ट्रेस को यूनाइटेड किंगडम के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक ने  खुद इनवाइट किया है। ऋषि सुनक द्वारा स्पॉन्सर ये रिसेप्शन, 10 डाउनिंग स्ट्रीट में उनके सरकारी आवास और ऑफिस में होगा। एक्ट्रेस सोनम कपूर भारत को रिप्रेजेंट करेंगी । वे कल यानि 28 जून को रिसेप्शन में शामिल होंगी । 

भारत- यूके के रिश्तों को मिलेगी मजबूती

यूके-इंडिया वीक 2023 आईजीएफ के लीड इवेंट की IGF’s flagship है, एक वीक तक चलने वाले इस इवेंट में पॉलिटिक्स, बिजनेस, सोशल इश्यू सहित कई अहम मुद्दों को हाइलाइट करने का मौका होता है । इसमें दोनों देशों के बीच लांग टाइम पार्टनरशिप को और मजबूत करने की कोशिशें की जाती हैं।

सोनम कपूर का वर्क फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर अपकमिंग मूवी ब्लाइंड में नजर आएंगी। फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर रिलीज होगी। शोमा मखीजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं ।


ये भी पढ़ें -

Celeb's Controversy : बॉलीवुड कब मनायेगा 'नशा मुक्ति दिवस', संजय दत्त, दीपिका पादुकोण सहित ये स्टार्स का मिला ड्रग कनेक्शन

पति से तलाक ले रहीं Kusha Kapila, 6 साल की शादी टूटने पर हुईं इमोशनल, शेयर की पोस्ट

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत