पति से तलाक ले रहीं Kusha Kapila, 6 साल की शादी टूटने पर हुईं इमोशनल, शेयर की पोस्ट

Published : Jun 27, 2023, 10:20 AM IST
kusha kapila

सार

कुशा कपिला ने अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग होने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल कुशा ने बीती रात (26 जून) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो शादी के 6 साल बाद अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग हो रही हैं। हालांकि उन्होंने इस सेपरेशन की वजह नहीं बताई।

हम जानते हैं कि हमारे लिए यह सही फैसला है

कुशा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। यह किसी भी नजरिए से आसान फैसला नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे जीवन के इस मोड़ पर यह सही फैसला है। हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ शेयर की है, वो हमारे लिए सब कुछ है। लेकिन दुख की बात यह है कि हम मौजूदा समय में अपने लिए जो खोज रहे हैं, वो साथ रहकर नहीं मिल रहा। हमने इस रिश्ते में अपना सब कुछ लगा दिया, जितना हम कर सकते थे।’

 

एक दूसरे के चीयरलीडर्स-सपोर्ट सिस्टम बने रहेंगे कुशा-जोरावर

कुशा ने आगे लिखा, 'एक रिश्ते का खत्म होना बहुत दर्द से भरा होता है और यह हमारे और हमारी फैमिली के लिए एक कठिन परीक्षा ही साबित हुई है। शुक्र है, हमारे पास इसे प्रॉसेस करने के लिए कुछ समय है, लेकिन हमने जो रिश्ता आपस में शेयर किया है और एक साथ बनाया है, वो ऑडियंस तक जिंदा रहेगा। हमें अपनी लाइफ के अगले पड़ाव पर पहुंचने के लिए अभी बहुत वक्त चाहिए होगा। इस घाव को भरने में अभी काफी समय लगेगा। इस समय हमारा पूरा फोकस एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और सपोर्ट के साथ गुजारने पर है। हम अपनी बेटी माया (पेट डॉग) के लिए एक को-पेरेंट बनकर उसे प्यार देंगे और कोशिश करेंगे कि हम एक-दूसरे के चीयरलीडर्स और सपोर्ट सिस्टम बने रहें।'

ऐसा ही एक बयान जोरावर ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही दोनों ने अपने पोस्ट में कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है।

2017 में हुई थी कुशा-जोरावर की शादी

कुशा और जोरावर ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में शादी कर ली थी। कुशा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद कुशा एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। कुशा ने अपना पहला डेब्यू अबीश मैथ्यू द्वारा होस्ट किए गए टीवी शो सन ऑफ अबीश से किया था।

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत