Brad Pitt की मां का 84 की उम्र में निधन, ढेर सारी फोटोज शेयर कर पोती हुई इमोशनल

Published : Aug 07, 2025, 09:21 AM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 09:58 AM IST
brad pitt mother jane etta pitt passes away at the age of 84

सार

Brad Pitt mother Death: हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की मां जेन एटा पिट का निधन हो गया है। वे 84 साल की थी। आउटलेट की मानें तो वे रिटायर स्कूल काउंसर थी और उनके पति विलियम ट्रकिंग कंपनी के मालिक थे। जेन के पिट सहित 2 और बच्चे बेटा डग और बेटी जूली हैं।

Brad Pitt Mother Passed Away: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) की मां जेन एटा पिट का निधन हो गया है। फैमिली से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 84 साल की जेन ने 1-2 दिन पहले दुनिया को अलविदा कहा था। अपनी दादी को याद करते हुए पिट की भतीजी सिडनी पिट ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज शेयर कर एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट में इमोशनल होकर लिखा- हम इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे।

ब्रैड पिट की भतीजी ने दादी को किया याद

एफ1 एक्टर ब्रैड पिट की भतीजी सिडनी, जो उनके छोटे भाई डग की बेटी है दादी के जाने से काफी दुखी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर कर जेन को याद किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा- "उनका दिल बहुत बड़ा और वो सभी की परवाह करती थीं। मेरी प्यारी दादी। हम अभी आपके इस तरह से चले जाने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन ये सोचकर दिल को तसल्ली है कि आप आखिरकार फिर से गाने, नाचने और पेंटिंग करने के लिए फ्री हैं। वो हम सभी 14 पोते-पोतियों के साथ खूब घुली-मिल रहती थी। उनके प्यार की किसी से तुलना नहीं की सकती। मुझे नहीं पता कि उनके बिना अब हम कैसे आगे बढ़ पाएंगे।" बता दें कि जेन एटा पिट की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें...Rajinikanth की कुली के 5 सबसे अमीर स्टार्स, जानें लिस्ट में टॉप पर किसका नाम?

 

कैसा था ब्रैड पिट का अपनी मां से रिश्ता

जेन और उनके पति ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहे, लेकिन कभी-कभी उन्हें कुछ फंक्शन्स में ब्रैड पिट के साथ देखा गया था। कपल 2012 के ऑस्कर इवेंट और 2014 में अनब्रोकन के प्रीमियर शामिल हुए थे, जिसमें पिट की एक्स पत्नी एंजेलिना जोली भी शामिल हुईं थीं। पीपल मैगजीन की मानें तो इसी साल जून में अपनी फिल्म 'एफ1'की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान पिट ने अपनी मां की सराहना की थी और एंकर सवाना गुथरी से कहा कि वह रोजाना टुडे शो देखती हैं। बता दें कि साल 2009 में ब्रैड और उनके भाई-बहनों ने मिसौरी में जेन पिट पीडियाट्रिक कैंसर सेंटर खोलने के लिए 10 लाख डॉलर का दान किए थे।

 

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह