Sidhu Moose Wala के करीबी पर चली गोलियां ! रेस्टारेंट से पोस्ट की तस्वीरें, फिर उसी जगह हुए दनादन फायर

Bullets fired targeting Bunty Bains : मोहाली के सेक्टर 79 में रेस्तरां में हुई फायरिंग से कई शीशे टूट गए। उस दौरान यहां मौजूद स्टाफ भी काफी घबरा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब गोलीबारी हुई तो बंटी बैंस पहले ही रेस्टोरेंट से निकल चुके थे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bullets fired targeting Sidhu Moose Wala friend Bunty Bains ।  पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर बंटी बैंस ( Bunty Bains ) पर गोली चलाई गई है । रिपोर्टों के मुताबिक, बंटी बैंस यहां लंच करने के लिए आए थे । उन्होंने इस रेस्टारेंट से अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की थी, इसके कुछ वक्त बाद मंगलवार दोपहर को पंजाब के मोहाली में एक रोड साइड रेस्तरां में कई बंदूकधारियों ने दनादन गोलियां चलाईं। बैंस दिवंगत सिद्धू मूस वाला के बेहद करीबी फ्रेंड थे । उन्होंने दिवंगत रैपर-सिंगर के करियर को आगे बढ़ाने में बड़ी बूमिका निभाई थी।
 

मोहाली के सेक्टर 79 में रेस्तरां में हुई फायरिंग से कई शीशे टूट गए। उस दौरान यहां मौजूद स्टाफ भी काफी घबरा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब गोलीबारी हुई तो बंटी बैंस पहले ही रेस्टोरेंट से निकल चुके थे।

Latest Videos

सही सलामत हैं बंटी बैंस

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद बंटी बैंस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले वे रेस्टारेंट से सकुशल बाहर आ चुके थे। म्यूजिक डायरेक्टर ने पोर्टल को यह भी बताया कि उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे, एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी, जिसे देने से उन्होंने इनकार कर दिया था।

इस आरोपी ने कराया बंटी बैंस पर हमला

बंटी बैंस को धमकी कथित तौर पर लकी पटियाल के नाम पर दी गई थी, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह कुख्यात गैंगस्टर कनाडा से ऑपरेट कर रहा था। पटियाल के लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपने रिलेशन हैं। ये वही गैंग है जिसने 2022 में बैंस के दोस्त सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस फिलहाल गोलीबारी की जांच कर रही है।

बंटी बैंस संभालते थे सिद्धू मूसेवाला का काम

बंटी बैंस एक पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर हैं, वे प्रोड्यूसर और टेलेंट मैनेजमेंट का काम भी करते हैं। सिद्धू मूसेवाला सहित कई सक्सेसफुल म्यूजिक डायरेक्टर के करियर को आकार देने का क्रेडिट उनको जाता है। मूसेवाला की मौत के समय बंटी बैंस की कंपनी ही दिवंगत सिंगर का बिजनेस संभाल रही थी। मई 2022 में सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर गस्टर गोल्डी बराड ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

ये भी पढ़ें -

क्या Sidhu Moose Wala की मां हैं प्रिगनेंट ? जल्द डिलीवरी का किया गया दावा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब