
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bullets fired targeting Sidhu Moose Wala friend Bunty Bains । पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर बंटी बैंस ( Bunty Bains ) पर गोली चलाई गई है । रिपोर्टों के मुताबिक, बंटी बैंस यहां लंच करने के लिए आए थे । उन्होंने इस रेस्टारेंट से अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की थी, इसके कुछ वक्त बाद मंगलवार दोपहर को पंजाब के मोहाली में एक रोड साइड रेस्तरां में कई बंदूकधारियों ने दनादन गोलियां चलाईं। बैंस दिवंगत सिद्धू मूस वाला के बेहद करीबी फ्रेंड थे । उन्होंने दिवंगत रैपर-सिंगर के करियर को आगे बढ़ाने में बड़ी बूमिका निभाई थी।
मोहाली के सेक्टर 79 में रेस्तरां में हुई फायरिंग से कई शीशे टूट गए। उस दौरान यहां मौजूद स्टाफ भी काफी घबरा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब गोलीबारी हुई तो बंटी बैंस पहले ही रेस्टोरेंट से निकल चुके थे।
सही सलामत हैं बंटी बैंस
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद बंटी बैंस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले वे रेस्टारेंट से सकुशल बाहर आ चुके थे। म्यूजिक डायरेक्टर ने पोर्टल को यह भी बताया कि उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे, एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी, जिसे देने से उन्होंने इनकार कर दिया था।
इस आरोपी ने कराया बंटी बैंस पर हमला
बंटी बैंस को धमकी कथित तौर पर लकी पटियाल के नाम पर दी गई थी, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह कुख्यात गैंगस्टर कनाडा से ऑपरेट कर रहा था। पटियाल के लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपने रिलेशन हैं। ये वही गैंग है जिसने 2022 में बैंस के दोस्त सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस फिलहाल गोलीबारी की जांच कर रही है।
बंटी बैंस संभालते थे सिद्धू मूसेवाला का काम
बंटी बैंस एक पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर हैं, वे प्रोड्यूसर और टेलेंट मैनेजमेंट का काम भी करते हैं। सिद्धू मूसेवाला सहित कई सक्सेसफुल म्यूजिक डायरेक्टर के करियर को आकार देने का क्रेडिट उनको जाता है। मूसेवाला की मौत के समय बंटी बैंस की कंपनी ही दिवंगत सिंगर का बिजनेस संभाल रही थी। मई 2022 में सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर गस्टर गोल्डी बराड ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
ये भी पढ़ें -
क्या Sidhu Moose Wala की मां हैं प्रिगनेंट ? जल्द डिलीवरी का किया गया दावा