Cannes 2023 : केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कान्स 2023 में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया, ये सेलेब्रिटी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क । केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ( L Murugan) ने  17 मई को कान्स 2023 में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया । मुरुगन के साथ प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा, सारा अली खान, मधुर भंडारकर, विजय वर्मा और खुशबू सुंदर भी मौजूद थीं ।

 

Rupesh Sahu | Published : May 17, 2023 4:30 PM IST
16
कान्स में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन

मंत्री एल मुरुगन, 76 वें कान फिल्म महोत्सव में इंडियन डेलीगेशन को लीड कर रहे हैं । इंडियन कल्चर को रिप्रेजेंट करते हुए एल मुरुगन ने भारतीय संस्कृति को सम्मान देते हुए एक ट्रेडीशनल वेष्टि में कार्यक्रम में पार्टीसिपेट किया ।

26
कान्स में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन

मंत्री एल मुरुगन, 76 वें कान फिल्म महोत्सव में इंडियन डेलीगेशन को लीड कर रहे हैं । इंडियन कल्चर को रिप्रेजेंट करते हुए एल मुरुगन ने भारतीय संस्कृति को सम्मान देते हुए एक ट्रेडीशनल वेष्टि में कार्यक्रम में पार्टीसिपेट किया ।

36
ट्रेडीशनल लुक में दिखे स्टार्स

 भारतीय पेवेलियन में गुनीत मोंगा और विजय वर्मा   ट्रेडीशनल ड्रेस में नज़र आए  । वहीं मधुर भंडारकर ने ब्राउन सूट  स्टनिंग लुक में नज़र आए।  

46
क्रिएटिव इकॉनामी की थीम

इस साल कई इंडियन सेलिब्रिटी रिप्रेजेंटर इस पेवेलियन का हिस्सा होंगे । भारत के कान्स पैवेलियन को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, अहमदाबाद द्वारा डिज़ाइन किया गया है ।  

56
FICCI ने शेयर की तस्वीरें

भारत की क्रिएटिव इकॉनामी को शोऑफ करने वाली थीम के साथ, एनडीएफसी इंडिया के ऑफीशयिल ट्विटर हैंडल से उद्घाटन मौके की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं ।

66
इंडिया पवेलियन में सारा अली खान

कान्स में डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने भारतीय सिनेमा की पहुंच और देश की समृद्ध संस्कृति के बारे में बात की  है। सारा ने कहा कि "हमें उस संस्कृति पर गर्व होना चाहिए जो हमारे पास है । हम इसे पूरी दुनिया के सामने मजबूती से पेश करन में कैपेवल हैं । सारा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सिनेमा और कला भाषा, क्षेत्र और राष्ट्रीयताओं से ऊपर है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos