शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की नई बुक लॉन्च, 'माई लाइफ इन डिजाइन' में मिलेगी मन्नत की डिटेल, देखें 6 तस्वीरें

Published : May 15, 2023, 09:47 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shah Rukh Khan wife Gauri Khan new book launch । शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की बुक माई लाइफ इन डिजाइन लॉन्च कर दी गई है। 15 मई को ताज लैंड्स एंड में एक गरिमामय कार्यक्रम में किंग खान ने इस बुक को अन्वील किया है।

PREV
16

गौरी खान की नई बुक माई लाइफ इन डिजाइन 15 मई को लॉन्च कर दी गई है।

26

मुंबई में ताज लैंड्स एंड में गौरी खान की नई  बुक माई लाइफ इन डिजाइन की भव्य लॉन्चिंग रखी गई थी। 

36

बुक लॉन्चिंग के मौके पर शाहरुख खान और गौरी खान ने स्टमिंग लुक  में एंट्री की  किंग खान जहां ब्लैक ब्लैजर, व्हाइट शर्ट में डैसिंग लग रहे थे, वहीं गौरी खान ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी ।

46

माई लाइफ इन डिज़ाइन बुक को पेंगुइन रैंडम हाउस ने पब्लिश किया है।

56

बुक में शाहरुख, आर्यन, सुहाना और अबराम की खास तस्वीरों के साथ एक खास जर्नी को दिखाया गया है।

66

बुक में मन्नत की अनदेखी तस्वीरें, इंटीरियर डिजाइन को भी शामिल किया गया है।

Recommended Stories