परीणीति चोपड़ा के साथ राघव चड्ढा ने किया Liplock, सामने आई कपल की सगाई की नई PHOTOS
Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement New Photos. परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हाल ही में दिल्ली में हुई। कपल की रोका सेरेमनी की कुछ नई फोटोज सामने आई है, जिसमें राघव, परीणीति के साथ लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं।
परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की कुछ नई फोटोज सामने आई है। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि राघव मंगेतर के साथ लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं।
28
सगाई सेरेमनी में परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 4 टीयर केक कट किया था। इस दौरान कपल बेहद खुश नजर आया।
38
केक कटिंग सेरेमनी के बाद राघव चड्ढा मंगेतर परीणीति चोपड़ा का प्यार लुटाते नजर आए। उन्होंने परीणीति इस मौके पर किस किया।
48
रोका सेरेमनी के दौरान राघव चड्ढा, परीणीति चोपड़ा को केक खिलाते नजर आए। बता दें कि सगाई सेरेमनी के लिए शानदार सजावट की गई थी।
58
केक कटिंग के बाद परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा डांस करते नजर आए। मंगेतर को डांस करता देख परीणीति बेहद खुश नजर आईं।
68
परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई सेरेमनी में कई गेस्ट शामिल हुए। कपल ने गेस्ट के साथ पोज दिए।
78
राघव चड्ढा और परीणीति चोपड़ा की सगाई में कई पॉलिटिशियन्स भी शामिल हुए। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल फैमिली के साथ मौजूद थे।
88
रिपोर्ट्स की मानें तो परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इसी साल अक्टूबर के आखिरी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अभी ऑफिशियली शादी की डेट घोषित नहीं हुई है।