Hindi

गोद भराई में पत्नी का पेट सहलाते दिखा अजय देवगन का 'बेटा', 10 PHOTOS

Hindi

वत्सल सेठ ने सहलाया पत्नी का बेबी बंप

रविवार को इशिता दत्ता की गोद भराई की आयोजन घर पर ही किया गया। सेरेमनी के बाद इशिता ने पति वत्सल सेठ के साथ पोज दिए। इस मौके पर वत्सल पत्नी का पेट सहलाते दिखे।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

बेबी बंप की तरफ किया वत्सल सेठ ने इशारा

फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त वत्सल सेठ ने पत्नी इशिता दत्ता के बेबी बंप पर इशारा किया। इस मौके पर मां बन रही इशिता बेहद खुश नजर आईं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

इशिता दत्ता ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

इशिता दत्ता पति वत्सल सेठ के साथ पोज देते वक्त बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। जल्द ही पेरेंट्स बन रहे कपल इस दौरान काफी खुश दिखें।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

ट्रेडिशनल लुक में दिखी इशिता दत्ता

मां बनने वाली इशिता दत्ता ने बेबी शॉवर के लिए ट्रेडिशनल लुक चुना। पारंपरिक ज्वैलरी के साथ गुलाबी रंग की साड़ी और बालों में गजरा लगाए नजर आईं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

कुर्ता और पायजामा में दिखें वत्सल सेठ

इशिता दत्ता काफी खूबसूरत लग रही थीं और प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा था। वहीं, पति वत्सल शेठ ने कुर्ता और पायजामा में हैंडसम दिखें।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही इशिता दत्ता

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ प्रेग्नेंसी के इस फेज को खूब एंजॉय कर रहे हैं। बेबीमून पर जाने से लेकर साथ में रील और वीडियो बनाने तक, कपल हर पल को कैद कर रहा है।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

इशिता दत्ता ने करवाया मैटरनिटी शूट

दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने हाल ही में मैटरनिटी शूट करवाया था। इस दौरान वह पेस्टल शेड के गाउन में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वत्सल सेठ भी शूट नजर आए थे।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

इशिता दत्ता की गोद भराई में शामिल हुए करीबी

इशिता दत्ता की गोद भराई में परिवार और करीबी दोस्तों शामिल हुए। आपको बता दें कि इशिता ने अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बेटे वत्सल सेठ से 2017 में शादी की थी।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

बहन तनुश्री दत्ता भी शामिल हुई गोद भराई में

इशिता दत्ता की गोद भराई में उनकी बड़ी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रही तनुश्री दत्ता भी शामिल हुई। तनुश्री ने इस मौके पर बहन और जीजा के साथ पोज दिए।

Image credits: virendra chawla instagram

ऐसी दिखती है सनी देओल की होने वाली बहू, जुड़ी है इस पेशे से, 10 PHOTOS

8 PHOTOS में देखें मलाइका अरोड़ा का अब तक का सबसे क्लासी लुक

43 साल बाद धर्मेद्र से की शादी को लेकर हेमा मालिनी ने किया अजीब खुलासा

Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम