Hindi

43 साल बाद धर्मेद्र से की शादी को लेकर हेमा मालिनी ने किया अजीब खुलासा

Hindi

75 की उम्र में भी खूबसूरत दिखती हैं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी 75 साल की हो गई हैं। इस उम्र में भी वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ पर बातें की।

Image credits: Getty
Hindi

धर्मेंद्र के साथ शादी पारंपरिक नहीं थी

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से 1980 में शादी की थी। हाल ही में उन्होंने 43वीं सालगिरह मनाई। हालांकि, उनकी शादी पारंपरिक नहीं थी।

Image credits: Getty
Hindi

प्यार को लेकर किया हेमा मालिनी ने खुलासा

हेमा मालिनी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- प्यार एक ऐसी चीज है कि आप किसी से जुड़ जाते हैं, आप किसी को पसंद कर लेते हैं और फिर सिलसिला चलता रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

पारंपरिक शादी पर बोली हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने अपनी शादी को लेकर कहा कि यह मेरे लिए पारंपरिक नहीं थी। इसलिए मैं इतना सब करने में सक्षम हूं।

Image credits: Getty
Hindi

तो मैं कुछ नहीं होती- हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने कहा कि अगर मेरी शादी पारंपरिक होती, तो मुझे लगता है कि मैं कुछ नहीं होती। आज मैं ये सब कर रहा हूं, वो नहीं कर पाती।

Image credits: Getty
Hindi

सुपरस्टार होने के प्रेशर पर बोली हेमा मालिनी

इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने कहा- मैंने कभी सुपरस्टार बनने की प्लानिंग नहीं की, बस अपने आप होता चला गया। जब मैं फिल्मों में आई तो ट्रेंड बदल रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

धरमजी ने कभी नहीं टोका- हेमा मालिनी

मैं पिछले 60 साल से एक्टिव हूं और अब मैं चुपचाप नहीं बैठ सकती। शादी और बच्चे होने के बाद भी मैं लगातार काम करती रही। इसका श्रेय धमरजी को जाता है, उन्होंने कभी नहीं टोका।

Image credits: Getty
Hindi

आध्यात्म मेरी लाइफ का हिस्सा- हेमा मालिनी

अध्यात्म हमेशा मेरे जीवन और परवरिश का हिस्सा रहा है। साथ ही, मेरा डांस देवताओं और मंदिरों से जुड़ा है तो अपने आप ही इससे कनेक्शन हो जाता है।

Image credits: Getty

Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम

कौन है 37 साल की हीरोइन, जो पर्दे पर नहीं देख सकती फिल्मों के SEX सीन

देश के 10 सबसे अमीर कॉमेडियन लेकिन TOP पर कपिल शर्मा नहीं तो फिर कौन ?

इस दिन दूल्हा बनेगा सनी देओल का बेटा, जानें कहां होगी शादी की रस्में