Hindi

ऐसी दिखती है सनी देओल की होने वाली बहू, जुड़ी है इस पेशे से, 10 PHOTOS

Hindi

सनी देओल की होने वाली बहू

सनी देओल की होने वाली बहू दृषा आचार्य दिखने में बेहद सिम्पल है। हाल ही में दृषा को मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा गया था।

Image credits: instagram
Hindi

दुबई में रहती है सनी देओल की होने वाली बहू

शायद कम ही लोग जानते हैं कि सनी देओल की होना वाली बहू दृषा आचार्य शुरू से ही मुंबई में ही रहती है। मुंबई उनका आना कम होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

इस पेशे में है सनी देओल की होने वाली बहू

आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल की होने वाली बहू एक्ट्रेस नहीं बल्कि ट्रैवल इंडस्ट्री में काम करती है। वह दुबई में ही जॉब करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल की होने वाली बहू है इस फिल्मी खानदान से

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सनी देओल की होने वाली बहू दृषा आचार्या एक नामी फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती हैं। वे डायरेक्टर बिमल राय का पड़पोती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दुबई में की थी करन देओल ने सगाई

करन देओल और दृषा आचार्य पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल ने इसी साल 18 फरवरी को दुबई में सीक्रेट सगाई की थी।

Image credits: instagram
Hindi

करन देओल का करियर

धर्मेंद्र के पोते करन देओल का बॉलीवुड का करियर कुछ खास नहीं रहा है। अभी तक उन्होंने महज 2 ही फिल्मो में काम किया है और दोनों फ्लॉप रही। दादा

Image credits: instagram
Hindi

दादा-पापा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे करन देओल

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपने 2 में करन देओल अपने दादा धर्मेंद्र और पापा सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस मूवी में बॉबी देओल भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाइपलाइट से दूर रहती है करन देओल की मां

आपको बता दें कि करन देओल की मां और सनी देओल की पत्नी पूजा लाइमलाइट में रहने पसंद नहीं करती है। हाालंकि, अपने बेटे की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग में पूजा  नजर आईं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

इस दिन होनी करन देओल की शादी

सनी देओल के बेटे करन देओल की शादी दृषा आचार्य से 16-18 जून के बीच होगी। शादी के सभी फंक्शन मुंबई में ही होंगे। 3 दिन तक चलेगी वेडिंग सेरेमनी।

Image credits: instagram

8 PHOTOS में देखें मलाइका अरोड़ा का अब तक का सबसे क्लासी लुक

43 साल बाद धर्मेद्र से की शादी को लेकर हेमा मालिनी ने किया अजीब खुलासा

Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम

कौन है 37 साल की हीरोइन, जो पर्दे पर नहीं देख सकती फिल्मों के SEX सीन