'6ठी क्लास में एक शख्स ने दिखाया था प्राइवेट पार्ट', एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि बचपन में उन्हें यौन शोषण का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि कैसे लोग इसके लिए उन्हें ही दोषी ठहरा रहे थे। 

Gagan Gurjar | Published : Aug 18, 2024 4:03 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. देश में कोलकाता की ट्रेनी नर्स के रेप और मर्डर का मुद्दा छाया हुआ है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स जहां नर्स के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने साथ बचपन में घटी चौंकाने वाली घटनाओं का खुलासा किया है। सेलिना ने X पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है और अपने बचपन की तस्वीर भी शेयर की है। सेलिना ने इस पोस्ट को 'THE VICTIM IS ALWAYS AT FAULT' (पीड़िता हमेशा दोषी होती है) टाइटल दिया है। उन्होंने बताया कि बचपन में जब एक बार वे अपने स्कूल रिक्शा का इंतजार कर रही थीं, तब एक आदमी ने उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था।

सेलिना जेटली ने 6ठी क्लास में झेला हैरेसमेंट

Latest Videos

सेलिना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "इस पिक्चर में मैं सिर्फ 6ठी क्लास में थी, जब पास की यूनिवर्सिटी के लड़के मेरे स्कूल के बाहर इंतज़ार करते थे। वे हर रोज़ स्कूल रिक्शा का पीछा करते थे और पूरे रास्ते छींटाकशी करते थे। मैं उन्हें नोटिस ना करने का नाटक करती थी। कुछ दिन बाद उन्होंने मेरा ध्यान खींचने के लिए बीच सड़क मुझ पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। वहां मौजूद किसी भी शख्स ने ध्यान नहीं दिया। एक टीचर ने मुझसे कहा कि यह इसलिए हो रहा था कि मैं बेहद वेस्टर्न थी और ढीले-ढाले कपड़े नहीं पहनती थी। अपने बालों में तेल लगाकर दो चोटियां नहीं बांधती थी। यह मेरी गलती थी।"

एक आदमी ने सेलिना जेटली को प्राइवेट पार्ट दिखाया

सेलिना ने आगे लिखा है, "इसी उम्र में यह भी हुआ कि जब मैं सुबह स्कूल रिक्शा का इंतज़ार कर रही थी, तब पहली बार एक आदमी ने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था। सालों तक इस घटना के लिए मैं खुद को दोष देती रही और टीचर के शब्द दोहराती रही कि यह मेरी गलती थी।"

सेलिना जेटली ने शेयर की 11वीं क्लास की घटना

सेलिना ने अपनी पोस्ट में उस वक्त की एक घटना भी शेयर की, जब वे 11वीं क्लास में थीं। उन्होंने लिखा है, "11वीं क्लास में, मुझे याद है कि उन्होंने मेरी स्कूटी के ब्रेक के वायर काट दिए थे, क्योंकि मैं यूनिवर्सिटी के उन लड़कों को भाव नहीं दे रही थी, जो मुझे परेशान कर रहे थे और मुझे भद्दे नामों से बुला रहे थे और मेरी स्कूटी पर अश्लील नोट छोड़कर जा रहे थे। मेरे मेल क्लासमेट्स मेरे लिए डर गए और उन्होंने टीचर्स को यह बता दिया। मेरे क्लास टीचर ने मुझे बुलाया और कहा कि 'तुम बहुत फॉरवर्ड टाइप की लड़की हो, स्कूटी चलाती हो और एक्स्ट्रा क्लासेस के लिए जींस पहनती हो, छोटे खुले बाल रखती हो, इसलिए लड़कों को लगता है कि तुम लूज कैरेक्टर की हो।' यह हमेशा मेरी गलती थी।"

खुद को बचाने के लिए लिए स्कूटी से कूद गई थीं सेलिना जेटली

बकौल सेलिना, “मुझे अब भी याद है कि उस दिन मैं खुद को बचाने के लिए अपनी स्कूटी से कूद गई थी। क्योकि मेरे ब्रेक वायर काट दिए गए थे। मैं बुरी तरह चोटिल हो गई थी और अब भी यह मेरी ही गलती थी। मेरी स्कूटी डैमेज हो गई थी। मैं शारीरिक और मानसिक रूप से आहत थी और मुझे कहा गया कि यह मेरी गलती थी।”

 

 

सेलिना जेटली के रिटायर्ड कर्नल नाना के साथ भी हुई थी बदसलूकी

देश के लिए दो लड़ाइयां लड़ने वाले मेरे रिटायर्ड कर्नल नानाजी को मुझे बुढ़ापे में स्कूल छोड़ने और वहां से वापस लाने के लिए जाना पड़ा। मुझे अब भी याद है कि वे बिगड़े हुए लड़के, जिन्होंने मेरा पीछा किया था, उन्होंने मेरे रिटायर्ड कर्नल नानाजी पर अपमानजनक कमेंट किए और उनका मजाक उड़ाया। नाना खड़े होकर उन्हें घूरते रहे और फिर उन्होंने सिर हिलाते हुए अपना मुंह फेर लिया। मैं उनका चेहरा पढ़ सकती थी, क्योंकि वे मेरे साथ चले गए थे। उनके मन में उन्हीं लोगों के प्रति घृणा थी, जिनके लिए उन्होंने जान की बाजी लगाई थी। यह खड़े होने और अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने का वक्त है कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं है।"

और पढ़ें…

कंगना रनौत क्यों नहीं करतीं खान सुपरस्टार्स संग काम, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

Amitabh Bachchan क्यों कर रहे 81 की उम्र में भी काम, आखिर बता ही दी वजह!

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.