बहन की मेहंदी सेरेमनी में बोल्ड दिखी अनन्या पांडे, सलमान खान की दोनों मां भी हुई वेडिंग फंक्शन में शामिल

Published : Mar 14, 2023, 04:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे अपने ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। अलाना की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन मंगलवार को सोहेल खान के घर पर किया गया। बता दें कि अलाना की शादी 16 मार्च को मुंबई में होगी।

PREV
18

कजिन बहन की मेहंदी सेरेमनी में अनन्या पांडे बोल्ड लुक में नजर आई। इस मौके पर अनन्या ने हल्के गुलाबी रंग की आउटफिट कैरी कर रखी थी।

28

बहन की मेहंदी सेरेमनी में अनन्या पांडे के मां भावना पांडे के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। उनकी कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

38

अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में सलमान खान को दोनों मां यानी हेलन और सलमा खान भी इस मौके पर नजर आई।

48

होने वाली दुल्हन अलाना पांडे ने इस मौके पर मिनिमम ज्वेलरी के साथ मिंट कलर का फ्लोरल लहंगा पहना था। उन्होंने अपने बालों को कर्ल पर ढेर सारे फूल लगाए थे। उनकी मां डीन पांडे ने पीच कलर लहंगा और गोल्ड टोन ज्वैलरी पहनी थी।

58

मां डीन पांडे और बेटी अलाना पांडे इस मौके पर फोटोग्राफर्स को पोज दिए। दोनों के बीच खआस कैमिस्ट्री देखने को मिली।

68

अलाना पांडे का भाई अहान पांडे अपने होने वाले जीजा इवोर मैकक्रे के साथ नजर आए। जीजा-साले ने मिलकर कैमरामैन को पोज दिए।

78

अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में सलमान खान की बहन अलवीरा खान पति अतुल अग्निहोत्री के साथ नजर आई। अलवीरा  ने इस मौके पर पिंक-गोल्डन शरारा पहन रखा था। 

Recommended Stories