- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2024 की दिवाली पर भी किया सलमान खान ने कब्जा, BOX OFFICE पर होगी इस सुपररस्टार से भिंडत
2024 की दिवाली पर भी किया सलमान खान ने कब्जा, BOX OFFICE पर होगी इस सुपररस्टार से भिंडत
एंटरटेनमेंट डेस्क. करीब 8 साल बाद सलमान खान ने दोबारा डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ हाथ मिलाया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें को सलमान, सूरज की अगली फिल्म प्रेम की शादी में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू हो सकती है।

सलमान खान ने इस दिवाली पर तो अपना कब्जा कर लिया है लेकिन 2024 को दीपावली भी उन्होंने अपने नाम कर ली है। बता दें कि इस साल 10 नवंबर को उनकी फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो रही है तो 2024 की दिवाली पर वह अपनी अपकमिंग फिल्म प्रेम का शादी रिलीज कर रहे है।
आपको बता दें कि सलमान खान एक बार फिर अपने फेवरेट डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ नजर आएंगे। सूरज ने अपनी फिल्म प्रेम की शादी की कहानी सलमान को सुना दी है और भाईजान को यह पसंद भी आई है।
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने पांचवी बार सूरज बड़जात्या के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है। दोनों फिल्म प्रेम की शादी नाम की मूवी बनाने का प्लान कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा। यह फिल्म दिवाली 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सलमान-सूरज इन दिनों प्रेम की शादी को लेकर चर्चा कर रहे है। फिल्म की स्क्रिप्ट भी तकरीबन पूरी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि सलमान इस इसी साल नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। मेकर्स फिलहाल फिल्म की अन्य कास्ट पर काम कर रहे है।
आपको बता दें कि सलमान खान ने सूरज बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म मैंने क्या किया, हम आपको हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो में काम किया है। यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
आपको बता दें कि 2024 की दिवाली पर जहां सलमान खान अपनी फिल्म प्रेम की शादी रिलीज कर रहे है, वहीं, रोहित शेट्टी की अजय देवगन और दीपिका पादुकोण वाली फिल्म सिंघम अगेन भी इसी मौके पर रिलीज होगी, मतलब बॉक्स ऑफिस पर 2 सुपरस्टार्स की जबरदस्त भिंड़त देखने को मिलेंगी।
बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट है। अप्रैल में उनकी फिल्म किसी का भाई किसी का जान रिलीज होगी वहीं, नवंबर में टाइगर 3। इसके अलावा उनके पास धर्मा प्रोडक्सन की मैत्री, दिली राजू आमिर खान प्रोडक्शन्स और साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म भी है।
ये भी पढ़ें..
क्या खरीदा गया Naatu Naatu के लिए ऑस्कर? इस एक्ट्रेस के मेकअप आर्टिस्ट ने RRR को लेकर कही इतनी बड़ी बात
आखिर वो कौन सी वजह थी कि आमिर खान ने मुंडवा लिया था सिर, 1 कारण से नहीं नहाए थे 12 दिन तक
बंगाली रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधी ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस, मंगेतर संग लिए फेरे, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।