- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर वो कौन सी वजह थी कि आमिर खान ने मुंडवा लिया था सिर, 1 कारण से नहीं नहाए थे 12 दिन तक
आखिर वो कौन सी वजह थी कि आमिर खान ने मुंडवा लिया था सिर, 1 कारण से नहीं नहाए थे 12 दिन तक
एंटरटेनमेंट डेस्क. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान 58 साल के हो गए हैं। आमिर का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले आमिर से जुड़े कुछ मजेदार किस्से हैं, पढ़ें नीचे...
| Published : Mar 14 2023, 09:56 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल हो गए है। उन्होंने 8 साल की उम्र में फिल्म यादों का बारात से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। कम ही लोग जानते है कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई उतार-चढ़ाव देखें।
आमिर खान चाहे आज करोड़ों के मालिक है लेकिन कम ही लोगों को पता है कि उनका बचपन काफी तंगहाली में गुजरा है। कहा जाता है कि उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म प्रोड्यूसर थे और उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई थी और वह कर्ज में डूब गए थे। इसी वजह से परिवारवालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था।
कहा जाता है कि आमिर खान का बचपन डर के साए में गुजरा है। पिता का तंगहाली देखकर उन्हें हर पल इस बात का डर लगा रहता था कि कहीं उनके स्कूल फीस नहीं भरी गई तो उन्हें निकाल दिया जाएगा। वैसे, ताहिर चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियर या डॉक्टर बने लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
खबरों की मानें तो एक आमिर खान किसी से प्यार करते थे और जब उस लड़की से उन्हें प्यार में धोखा मिला तो उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। कईयों को लगा था कि ऐसा उन्होंने किसी फिल्म के लिए किया है। यह किस्सा खुद आमिर ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में सुनाया था। यह बात 1983 के आसपास की है।
वैसे तो आमिर खान ने फिल्म होली से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली थी। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला लीड रोल में थी।
आपको बता दें कि कयामत से कयामत तक हिट होने के बाद आमिर खान ने कई फिल्में साइन की, लेकिन इनमें से ज्यादातर फिल्में जैसे अव्वल नंबर, दीवाना मुझसा नहीं, जवानी जिंदाबाद, तुम मेरे फ्लॉप साबित। फिल्म 1990 में माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म दिल ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
आमिर खान से जुड़ा से एक किस्सा यह भी मशहूर है कि फिल्म गुलाम के क्लाईमैक्स सीन शूट करने के लिए वह करीब 12 दिन नहीं नहाए थे। दरअसल, इस सीन में उन्हें विलेन से पिटना था और इसके लिए उन्हें बेहाल दिखना था और यहीं वजह थी कि वह 12 दिन नहीं नहाए थे।
आपको बता दें कि भारत की 5 सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली फिल्मों में 3 आमिर खान की है। 2016 में आई दंगल ने 2024 करोड़, 2017 में आई सीक्रेट सुपरस्टार ने 858 करोड़ और पीके ने 769 करोड़ रुपए कमाए थे। पीके 2014 में आई थी। इसके अलावा दो फिल्में है बजरंगी भाईजान, जो 2015 में आई थी, जिसने 918 करोड़ रुपए कमाए थे। और इसी साल आई पठान ने 1040 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
ये भी पढ़ें..
बंगाली रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधी ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस, मंगेतर संग लिए फेरे, PHOTOS
जब इस भारतीय महिला को मिला था पहला ऑस्कर तो खूब मचा था गदर, इसलिए आई थी निशाने पर
तो क्या 1040 करोड़ कमाने वाली PATHAAN का रिकॉर्ड तोड़ेगी SRK की जवान, इस वजह से मच रही खलबली