
Comedian Rakesh Poojary Passed Away: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जानेमाने कॉमेडियन राकेश पुजारी (Rakesh Poojary) का निधन हो गया है। वे सिर्फ 33 साल के थे। बता दें कि सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने कॉमेडी शो खिलाड़ीगलू सीजन 3 से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। राकेश के दोस्त और फैन्स उनके निधन की खबर सुनकर सदमे में है और सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा 2 की शूटिंग पूरी की थी। आपको बता दें कि इसके पहले इसी फिल्म से जुड़े एक जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की पानी में डुबने से मौत हो गई थी।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो राकेश पुजारी उडुपी जिले के करकला में निट्टे के पास एक मेहंदी समारोह में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि देर रात वो अचानक बेहोश हो गए। उनके दोस्त उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले गए थे। हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। रात 2 बजे के करीब उन्होंने आकिरी सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो करकला टाउन पुलिस स्टेशन में अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि राकेश ने शादी समारोह से एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कॉमेडियन के निधन की पुष्टि एक्टर शिवराज केआर पीट ने की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- उस आत्मा को शांति कैसे मिलेगी जिसने इतने सारे दिलों को हंसाया। एक्ट्रेस रक्षिता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- हमेशा मुस्कराने वाले राकेशा, मेरे पसंदीदा राकेशा, सबसे प्यारे व्यक्ति, तुम्हारी बहुत याद आएगी।
राकेश पुजारी ने बहुत ही कम उम्र में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। उन्होंने अपनी जर्नी चैतन्य कलाविदरु थिएटर समूह से शुरू हुई की थी। 2014 में तुलु रियलिटी शो कडाले बाजिल के जरिए उन्हें शुरुआती दौर में पहचान मिली। ये शो एक प्राइवेट चैनल पर प्रसारित होता था। करीब 150 ऑडिशन और कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। वे डटे रहे और अपने दम पर नाम और मुकाम हासिल किया। राकेश कॉमेडी खिलाड़ी सीजन 3 के विनर बनने के बाद वे कर्नाटक के घर-घर में फेमस हो गए थे। उनका कॉमेडी स्टाइल सबको काफी पसंद आता था। बता दें कि उन्होंने कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया था।