काशी में गंगा आरती करने के बाद बोल्ड लुक में दिखी दिशा पाटनी, सनी लियोनी टॉप और स्कर्ट में हुईं स्पॉट

Published : Apr 21, 2023, 04:58 PM IST
Disha Patni,Sunny Leone

सार

  एक्ट्रेस  दिशा पाटनी अपने चित परिचित अंदाज़ में नज़र आईं। एक्ट्रेस व्हाइट बैगी पेंट और टी शर्ट में बेहद कूल लग रही थीं। उनके खुले ब्राउन बाल लुक को रिचनेस दे रहे थे। वहीं सनी लियोनी भी कूल लुक में स्पॉट हुईं हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Disha Patni seen in bold look । दिशा पाटनी ( Disha Patani ) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। एक्ट्रेस अपने चित परिचित अंदाज़ में नज़र आईं। दिशा व्हाइट बैगी पेंट और टी शर्ट में बेहद कूल लग रही थीं। उनके खुले ब्राउन बाल लुक को रिचनेस दे रहे थे। इस दौरान दिशा मस्तमौल अंदाज में आगे बड़ी और कार में बैठकर रवाना हो गईं। कई फैंस ने कयास लगाया है कि शायद वे वाराणसी से सीधे मुंबई आईं है।

दिशा पाटनी गंगा आरती में हुई थी शामिल

हाल ही में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट ( Dashashwamedh Ghat ) पर गंगा आरती की और उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे । ज्यादातर बोल्ड और ग्लैमरस कपड़ों में देखी जाने वाली एक्ट्रेस ने एक मंदिर जाने के लिए क्रॉप टॉप पहना और उसे शॉल के साथ पेयर किया था ।

दिशा के लुक पर नेटीजन्स ने किए जमकर कॉमेंट

कई नेटिज़न्स ने दिशा की ड्रेसिंग पर कॉमेन्ट किया था। पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कीं, जो एक यूजर ने लिखा, 'पू बनी पार्वती', तो दूसरे ने लिखा, 'एथनिक वियर में कितनी अच्छी लग रही हैं'। नेटिज़न्स में से एक ने मज़ाक किया, 'मैं उम्मीद कर रहा था कि वह कुछ ऐसा पहनेगी जो उसे वहां नहीं पहनना चाहिए !' बता दें कि दिशा कथित तौर पर वाराणसी में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

सनी लियोनी कूल लुक में हुईं स्पॉट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को मुंबई के बांद्रा में स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया है। एक्स न्यूड स्टार सनी लियोनी टॉप और स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रही थीं । सनी लियोनी को फ्रेंडस ने बुके देकर रिसीव किया ।

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस